सागर जिले के कलेक्टर ने सेक्टर अधिकारियों से सुरखी विधानसभा क्षेत्र में सम्पति विरूपण अधिनियम के तहत पूरी गंभीरता, संजीदगी एवं पारदर्शिता के साथ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं । श्री दीपक सिंह रविवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सेक्टर अधिकारियों की बैठक ले रहे थे । इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री अखिलेश जैन ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह, एसडीएम श्री संतोष चंदेल, श्री वाय पी सिंह सहित समस्त सेक्टर अधिकारी उपस्थित थे ।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक सिंह ने निर्देश दिए कि सुरखी विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव में देखने में आ रहा है कि घरों में एक से अधिक झंडे बैनर एवं वॉल पेंटिंग की गई है । उन्होंने कहा कि समस्त सेक्टर अधिकारी एवं पुलिस अधिकारी सुरखी विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर संपत्ति विरूपण के तहत कार्रवाई सुनिश्चित कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करें । सिंह ने निर्देश दिए कि वाहनों पर हुटर, झंडा, बैनर की अनुमति न होने पर तत्काल वाहन की जप्ती की जावे । उन्होंने कहा कि निजी एवं शासकीय संपत्ति पर चुनाव प्रचार -प्रचार होने पर कार्रवाई सुनिश्चित की जावे । उन्होंने कहा कि निजी संपत्ति पर प्रचार – प्रसार होने पर उनकी अनुमति यदि लिखित में नहीं है तो तत्काल कार्रवाई करें। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिंह ने बताया कि झंडा ,बैनर लगाने के लिए चुनाव निर्वाचन आयोग की प्रक्रिया के तहत कार्रवाई की जाए । उन्होंने कहा कि एक मकान पर 3 से अधिक झंडे नहीं होना चाहिए और उन झंडों की साइज भी निश्चित हो।
ख़ास ख़बरें
- 03 / 09 : श्री केदारनाथ धाम एवं द्वादश ज्योतिर्लिंग गणेश झांकी में बप्पा को लगा 121 प्रकार का महा भोग
- 03 / 09 : मकरोनिया चौराहे पर लगेगा ट्रैफिक सिग्नल, अतिक्रमण हटेगा, वन-वे होगा सख्त – कलेक्टर के सख्त निर्देश
- 03 / 09 : आंगनवाडी केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण : समय पर भोजन एवं नाश्ता प्रदान नहीं करने पर स्व सहायता समूहों को नोटिस जारी
- 03 / 09 : मध्यप्रदेश के खंडवा में एटीएस की कार्रवाई, सिमी सरगना अकील खिलजी का बेटा हथियारों के साथ दबोचा गया
- 03 / 09 : सागर: थानों में CM हेल्पलाइन बगैर निराकरण बंद करने का सनसनीखेज मामला, पूर्व मंत्री चौधरी मिले SP से सौपा पत्र
सुरखी विधानसभा में सम्पति विरूपण अधिनियम के तहत पूरी गंभीरता और पारदर्शिता के साथ हो कार्यवाही- कलेक्टर
KhabarKaAsar.com
Some Other News