प्रदेश महासचिव बनने पर मुकुल पुरोहित का हुआ भव्य स्वागत
सागर के मोतीनगर चौराहा पर मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव बनने पर सैकड़ों युवकों द्वारा मुकुल पुरोहित का भव्य स्वागत किया गया ढोल धमाका पुष्पा हार श्रीफल से किया गया स्वागत मुकुल पुरोहित ने सभी युवकों से आह्वान किया सुर्खी उपचुनाव में कॉन्ग्रेस के पक्ष में प्रचार एवं मेहनत करने को कहा इस अवसर पर सैकड़ों युवक मौजूद थे अजय दुबे,माधव आठिया , गौतम ठाकुर,दिनेश यादव,दीपक कोरी,विद्धुत ठाकुर,शुभम चौबे,प्रियांश ,आयुष दुबे,गौरव घोषी,सचिन शर्मा,शुभाष ठाकुर,ॐ दिक्सित,अनिकेत यादव,राज प्रजापति,दीपक कटारे ,नीरज राजपूत,विजेंद्र मासाब,और समस्त सागर यूथ क्लब
ख़बर का असर न्यूज़ नेटवर्क-9302303212