पूर्व मंत्री ने कहा शिवराजसिंह ने मंत्रिमंडल में कर दी बड़ी गलती, कोर्ट जाने को रहे तैयार पूर्व मंत्री ने कहा शिवराज सिंह ने मंत्रिमंडल में कर दी बड़ी गलती, कोर्ट जाने को रहे तैयार मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया की 15 साल मुख्यमंत्री रहते कोई इतनी बड़ी गलती कैसे कर सकता है. भाजपा ने संविधान की धज्जिया उड़ा दी है.
ये है मामला
सज्जन सिंह ने कहा, ”संविधान के नियमानुसार जितने विधायक हैं, उसके हिसाब से 15 प्रतिशत लोगों को ही मंत्री बनाया जा सकता है. लेकिन शिवराज सरकार में पद के लालच में 3 अतिरिक्त लोगों को मंत्री बनाया गया है.” प्रोटेम स्पीकर जगदीश देवड़ा को मंत्री बनाए जाने पर भी शिवराज सरकार पर संवैधानिक गलती का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि देवड़ा को बिना इस्तीफा दिलाए मंत्री बना दिया गया जबकि संविधान के अनुसार राष्ट्रपति शासन लागू होने पर भी प्रोटेम स्पीकर का पद खाली नहीं रहता है
अगर शिवराज सरकार गलती नहीं स्वीकार करती है तो इसको लेकर कांग्रेस न्यायालय का दरवाजा खटखटाएगी. शिवराज सरकार पर आरोप लगाते हुए सज्जन सिंह ने कहा कि प्रदेश की जनता के सामने सरकार चलाने को लेकर यक्ष प्रश्न बना हुआ है. जनता को समझ में नहीं आ रहा है कि आगे ये लोग सरकार कैसे चलाएंगे
ख़ास ख़बरें
- 06 / 09 : सागर: कैट प्रदेश संगठन महामंत्री का सागर प्रवास, हुआ स्वागत
- 06 / 09 : अनंत चतुर्दशी 2025 : भगवान विष्णु और गणपति विसर्जन का संगम, जानें महत्व, कथा और व्रत विधान
- 06 / 09 : डायल-112 की तैनाती पर विवाद, पायलटों ने लगाए मनमानी व पैसों की मांग के आरोप
- 05 / 09 : रेलवे ट्रैक पर महिला का शव, पास की झाड़ियों में मिला घायल युवक – प्रेम प्रसंग से जुड़ा हो सकता है मामला
- 05 / 09 : देवरी नगर पालिका अध्यक्ष नेहा जैन को हाईकोर्ट से बड़ी राहत, हटाने का आदेश स्थगित,बनी रहेंगी देवरी नगर पालिका अध्यक्ष
शिवराज सिंह ने मंत्रिमंडल में कर दी बड़ी गलती कोर्ट जाएगी काँग्रेस
KhabarKaAsar.com
Some Other News