संपत्ति क्रय विक्रय के पहले अब विद्धुत विभाग की लेनी होगी NOC

संपत्ति विक्रय क्रय करने के लिए सरकारी मानकों के लिहाज से बाकायदा रजिस्ट्रार दफ्तर में आवेदन कर विधिवत स्टाम्प शुक्ल अदा करके आप अपनी संपत्ति बेच और अन्य कोई खरीद सकते हैं पर अब इसमें एक और प्रावधान जुड़ गया हैं यह अभी मप्र के सागर शहर में विद्धुत विभाग के अधिकारीयों के प्रयास से संभव हो पाया हैं जिसके तहत अब किसी भी संपत्ति के क्रय विक्रय के पहले अगर उस संपत्ति में विद्धुत मीटर लगा हैं तो आपको विद्धुत विभाग की NOC अनापत्ति प्रमाणपत्र की आवश्यकता होगी ताकि विभाग यह सुनिश्चित कर ले कि किसी भी प्रकार का विद्धुत बिल बकाया नही हैं और अगर हैं तो पहले भरवाया जाएगा फिर NOC दी जाएगी ताकि संपत्ति क्रय विक्रय में आसानी हो..

बहरहाल यह आदेश रजिस्ट्रार कार्यलय से जारी हुआ हैं जिसमें बताया गया हैं कि इस तरह से संपत्ति क्रय करने वाले को सुविधा होगी ताकि बकाया विद्धुत शुक्ल का निपटान पूर्व में ही हो जाएगा और बाद की परेसानी से निजात मिलेगी

इस सम्बंध में पहल करता एस.के. सिन्हा कार्यपालन अभियंता नगर संभाग सागर का कहना हैं- कई मामलों में संपत्ति बिक्रय में बकाया बिल छिपाया जाता हैं जिसके बाद नवीन संपत्ति मालिक को नोटिश जाता हैं पर दोनों पक्षों में विवाद की स्थिति के बाद विद्धुत बिल बकाया रह जाता था पर उस संपत्ति (मकान,दुकान,कारखाना) विभाग द्वारा डिफाल्ट चिन्हित हो जाते हैं पर अब ऐसा न हो सके इसके लिए यह कवायद की जा रही हैं

बहरहाल नए प्रावधान के तहत नागरिकों को काफी आसानी होगी और भविष्य के विवादों से मुक्ति मिलेगी

ख़बर का असर न्यूज नेटवर्क सागर-9302303212

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top