करणी सेना परिवार की सर्व हिंदू संगठनों के साथ बैठक संपन्न, यूजीसी कानून के विरोध में 31 को प्रदर्शन
सागर। मंगलवार को पहलवान बब्बा के मंदिर पर करणी सेना परिवार के साथ सर्व हिंदू संगठनों की बैठक संपन्न हुई जिसमें सरकार द्वारा लागू किए गए यूजीसी कानून के विरोध में 31 जनवरी 2026 को मंदिर प्रांगण से कलेक्ट्रेट तक सरकार की सब यात्रा निकालने एवं विरोध स्वरूप ज्ञापन देने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास किए गया |
करणी सेवा परिवार के जिला मीडिया प्रभारी गजेन्द्र ठाकुर ने बताया कि इस बिल के व्यवहार में आने के साथ ही सामान्य वर्ग के छात्रों पर अनायास दबाव बढ़ जाएगा उनके साथ दुर्व्यवहार होने की प्रबल संभावनाएं बढ़ जाएगी और हाई एजुकेशन पाने से वंचित रह जाएंगे | इस कानून में और भी कई ऐसे प्रावधान है जो सभी सवर्ण छात्रों को मान्य नहीं है |
बैठक में करणी सेना परिवार से जिला महासचिव नरेंन्द्र सिंह कैलवांस, नगर अक्षय सिंह राजपूत, आकाश सिंह राजपूत भानु प्रताप कर्रापुर भूपेंद्र सिंह दीपक सिंह डब्बू सिंह,आकाश राजपूत ख़मकुवा साहिल सिंह, विश्व हिंदू परिषद से जिला अध्यक्ष अजय दुबे, दिनकर तिवारी कपिल स्वामी, मनु भारद्वाज छोटू पाठक,आयुष शुक्ला, योगेश राजपूत निलेश राजपूत,कार्तिक राजपूत,अजय राजपूत,भुबनेश्वर शर्मा, जय मिश्रा,नीरज द्विवेदी, शिवशंकर पंडित आदर्श मिश्रा, चंद्रेश राजपूत टीला, एवं राजेश पारासर ब्राह्मण समाज से इसके अलावा अन्य सभी सदस्य मौजूद थे |

