सागर पुलिस लाइन में IMA और पुलिस का सयुक्त स्वास्थ्य कैम्प का आयोजन हुआ
सागर। पुलिस अधीक्षक विकाश कुमार शाहवाल के निर्देशन एवं मंशानुरूप पुलिसकर्मियों तथा उनके परिवारजनों के स्वास्थ्य संरक्षण को प्राथमिकता देते हुए पुलिस अस्पताल, पुलिस लाइन सागर में एक निःशुल्क मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर का सफल आयोजन किया गया।
यह स्वास्थ्य शिविर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) सागर एवं स्वास्थ्य विभाग सागर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य पुलिस सेवा की व्यस्त एवं चुनौतीपूर्ण दिनचर्या के बीच स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं की समय रहते पहचान कर निवारक उपचार सुनिश्चित करना था।
शिविर में लगभग 250 पुलिसकर्मियों एवं उनके परिवारजनों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता करते हुए विभिन्न चिकित्सीय जांच कराईं। इस दौरान हृदय रोग, मधुमेह, उच्च रक्तचाप सहित अन्य गैर-संक्रामक रोगों के जोखिम कारकों के आकलन पर विशेष ध्यान दिया गया।

स्वास्थ्य जांच के अंतर्गत रक्तचाप मापन, रक्त शर्करा जांच, कोलेस्ट्रॉल जांच, विटामिन D3 स्तर का परीक्षण, नेत्र परीक्षण के साथ-साथ मानसिक स्वास्थ्य परामर्श भी प्रदान किया गया, जिससे समग्र एवं निवारक स्वास्थ्य देखभाल सुनिश्चित हो सके।शिविर का निरीक्षण अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लोकेश कुमार सिन्हा, नगर पुलिस अधीक्षक ललित कश्यप एवं आर.आई. नीतेश वायकर द्वारा किया गया। अधिकारियों ने इस जनहितकारी पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे स्वास्थ्य शिविर पुलिस बल के शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य को सुदृढ़ करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
https://www.facebook.com/share/v/1G7RMYrtEm/
डॉ. साद ने यह भी आश्वासन दिया कि भविष्य में पुलिसकर्मियों एवं उनके परिवारों के लिए इस प्रकार के निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर निरंतर आयोजित किए जाएंगे, ताकि समय रहते बीमारियों की पहचान कर उचित उपचार संभव हो सके। उन्होंने पुलिस विभाग के सहयोग की सराहना करते हुए कहा कि आईएमए सदैव पुलिस बल के स्वास्थ्य संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध रहेगा।
शिविर में आईएमए सागर एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से
सिविल सर्जन डॉ. आर.एस. जयंत,
डॉ. जी.एस. चौबे,
डॉ. राजेंद्र चौदह,
डॉ. जितेंद्र सराफ,
डॉ. अरुण सराफ,
डॉ. अशोक सिंघाई,
डॉ. ललिता पाटिल,
डॉ. ब्रजेश यादव,
डॉ. सुमना ख़ान,
डॉ. संदीप गौतम,
डॉ. प्रवीण खरे,
डॉ. विनयदीप
सहित अन्य चिकित्सकों द्वारा निःस्वार्थ भाव से सेवाएँ प्रदान की गईं।
पुलिस बल एवं उनके परिजनों द्वारा इस पहल की मुक्तकंठ से सराहना की गई तथा भविष्य में भी ऐसे स्वास्थ्य शिविर नियमित रूप से आयोजित किए जाने की आवश्यकता पर बल दिया गया।

