बीना में जित्तू खरे की प्रस्तुति के समय बैरिकेड्स तोड़कर मंच तक पहुंचने की कोशिश, धक्का-मुक्की का वीडियो वायरल
बीना। मकर संक्रांति के मौके पर आयोजित तीन दिवसीय ऐरण महोत्सव के दूसरे दिन उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब प्रसिद्ध लोक गायक जित्तू खरे के कार्यक्रम के दौरान दर्शकों की भीड़ अचानक बेकाबू हो गई। हालात बिगड़ते देख कार्यक्रम स्थल पर मौजूद पुलिस को स्थिति संभालने के लिए हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर चर्चा में है।
महोत्सव की दूसरी रात लोक गायक जित्तू खरे मंच पर अपनी प्रस्तुति दे रहे थे। इसी दौरान बड़ी संख्या में मौजूद उनके प्रशंसक उत्साह में बैरिकेड्स पार कर मंच के नजदीक पहुंचने की कोशिश करने लगे। पहले पुलिस और युवकों के बीच कहासुनी हुई, लेकिन जब कुछ लोग कुर्सियां तोड़ते हुए आगे बढ़ने लगे और बैरिकेड्स पर चढ़ गए, तो माहौल तनावपूर्ण हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, भीड़ के बढ़ते दबाव से कार्यक्रम स्थल पर अव्यवस्था फैल गई। हालात को नियंत्रण में लेने के लिए पुलिस ने मौके पर हस्तक्षेप किया, जिससे पुलिस और कुछ लोगों के बीच धक्का-मुक्की भी हुई।
लाठीचार्ज से पुलिस का इनकार
आगासौद थाना प्रभारी नितिन पाल ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान कुछ युवक मंच तक पहुंचने का प्रयास कर रहे थे और कुर्सियां तोड़ रहे थे। उन्होंने बैरिकेड्स पर चढ़ने की कोशिश की और कुछ युवकों द्वारा महिलाओं को देखकर हूटिंग करने की शिकायत भी सामने आई। पुलिस ने पहले उन्हें समझाने का प्रयास किया।
थाना प्रभारी ने स्पष्ट किया कि किसी तरह का लाठीचार्ज नहीं किया गया। स्थिति को काबू में करने के लिए केवल कुछ लोगों पर हल्का बल प्रयोग किया गया, ताकि कार्यक्रम स्थल पर शांति और सुरक्षा बनाए रखी जा सके।
बीना में जित्तू खरे की प्रस्तुति के समय बैरिकेड्स तोड़कर मंच तक पहुंचने की कोशिश, धक्का-मुक्की का वीडियो वायरल
Published on

