सागर। मकरोनिया रहवासी क्षेत्र से गुजरे सागर-कानपुर नेशनल हाइवे पर नगर पालिका द्वारा कराए जा रहे निर्माण कार्य में गंभीर लापरवाही बरती जा रही है। सड़क के बीच डिवाइडर बनाने के लिए खुदाई की गई है, लेकिन व्यवस्थित संकेतक न लगने के कारण हर रोज दुर्घटनाएं हो रही हैं वहीं डिवाइडर, बिगड़ी यातायात व्यवस्था इसका प्रमुख कारण हैं।
पिछले 4 दिन की बात करें तो रात 10 से 12 बजे के बीच 4 बाइक व एक कार चालक दुर्घटना का शिकार हुए। वाहन चालकों को सीधे सपाट रास्ते और सामने से आने वाहनों की लाइट के कारण अचानक से शुरू हुई खुदी सड़क नजर नहीं आई। इन दुर्घटनाओं में 6 लोग घायल हुए हैं, वहीं उनके वाहनों में भी टूट-फूट हुई है।
गड्ढे में घुसी एक कार तो पलटते-पलटते बची। मकरोनिया से बहेरिया मार्ग पर सबसे ज्यादा यातायात का दबाव रहता है। यहां से संभाग के सभी जिलों सहित कानपुर व जबलपुर जाने वाले वाहनों की आवाजाही रहती है। यातायात दबाव को देखते हुए कुछ समय पहले सड़क के दोनों ओर से अतिक्रमण हटाकर चौड़ीकरण का प्लान तैयार हुआ था, जो पूरा नहीं हुआ। इसके बाद नगर पालिका ने चौड़ीकरण के पहले ही सड़क पर डिवाइडर का काम शुरू कर दिया। यदि ध्यान नहीं दिया गया तो बड़ा हादसा हो सकता है।

