मोतीनगर क्षेत्र में अज्ञात कारणों से युवक की मौत
सागर। मोतीनगर थाना क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति की शुक्रवार की शाम ज्ञात कारणों से मौत हो गई। मौत की सही बजह जानने के लिए पुलिस ने शव का शनिवार को पोस्टमार्टम करवाया, जिसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि चेतन्य अस्पताल से शुक्रवार की देर शाम एक मृत मेमो प्राप्त हुआ था। जिसमें बताया गया था कि थाना क्षेत्र में आने वाले मोहन नगर वार्ड निवासी मनीष पिता कपूर चंद्र जड़िया(सोनी) को शुक्रवार की शाम करीब सवा 6 बजे अचेत अवस्था में अस्पताल लाया गया था। जहां जांच के बाद डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

