अपर आयुक्त शिशिर गेमावत का सागर दौरा, स्वच्छ भारत मिशन व पीएम आवास कार्यों की गहन समीक्षा
सागर। नगरीय विकास एवं आवास विभाग के अपर आयुक्त श्री शिशिर गेमावत (आईएएस)ने नगर निगम आयुक्त श्री राजकुमार खत्री एवं मेघ तिवारी,प्रभारी संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन विभाग की उपस्थिति में नगर निगम सागर सहित जिले की नगरीय निकायों की बैठक लेकर स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत स्वच्छ सर्वेक्षण प्रतियोगिता 25-26 की टूल किट के तहत कार्यों को करने के निर्देश दिए एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के एएचपी एवं बीएलसी घटक के कार्यों की प्रगति की समीक्षा की और स्थल निरीक्षण कर कार्यों की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने निगमायुक्त श्री राजकुमार खत्री के साथ प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत कनेरादेव में बनाए जा रहे आवासों का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान निगमायुक्त ने बताया कि कनेरादेव में प्रधानमंत्री आवास योजना ए एच पी घटक के अंतर्गत 1260 आवासों का निर्माण किया जा रहा है जिसमें से 576 आवासों का निर्माण किया जा चुका है शेष 684 आवासों का कार्य प्रगति पर है। पूर्ण किए गए 576 आवास हितग्राहियों को आवंटित किए जा चुके हैं, शेष आवासों का कार्य पूर्ण होने के बाद हितग्राहियों को आवंटन की कार्रवाई प्रारंभ की जाएगी। अपर आयुक्त ने कनेरादेव में बनाए जा रहे आवासों का कार्य गुणवत्तापूर्ण शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए, इस दौरान उन्होंने रहवासियों से चर्चा भी की ।
निगमायुक्त ने बताया कि अपर आयुक्त श्री गेमावत ने मसवासी ग्रंट स्थित ठोस अपशिष्ट प्रबंधन संयंत्र का निरीक्षण कर कचरा प्रसंस्करण इकाई में कचरा से खाद बनाए जाने का अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त ने सीवर प्रोजेक्ट के पथरिया हाट स्थित एसटीपी प्लांट का निरीक्षण कर सीवर लाइन के गंदे पानी से पानी के शुद्धिकरण प्रक्रिया का अवलोकन किया। इस अवसर पर सहायक यंत्री संजय तिवारी, उपयंत्री दिनकर शर्मा,संयम चतुर्वेदी, महादेव सोनी सहित नगर निगम के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

