प्रसव पीड़ा से जूझ रही कोरोना पॉजिटव महिला की इस तरह कराई डॉक्टरों ने डिलेवरी जच्चा बच्चा सुरक्षित

0
272
सागर(मप्र)-कल शाम 1 जून 2020 की बात है एक मोतीनगर निवासी महिला प्रसव पीड़ा के साथ बीएमसी में भर्ती हुई बीएमसी की चिकित्सकीय टीम को जानकारी प्राप्त हुई के महिला कोरोना पॉजिटिव है..बीएमसी स्त्री रोग विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ शिखा पांडे ने प्रबंधन के उच्च अधिकारियों अधिष्ठाता अधीक्षक एवं कोविड-19 प्रभारी से सलाह कर अपनी बेस्ट टीम तैयार करने के लिए अन्य विभागों से संपर्क किया …सभी ने प्रसव पीड़ा से पीड़ित मां की स्थिति को समझते हुए तुरंत ही अपनी सहमति दे दी ..और कोरोनावायरस के चलते सभी सावधानियों को ध्यान में रखते हुए ऑपरेशन थिएटर को तैयार किया गया..फिर मानसिक रूप से तैयार होकर बीएमसी की टीम ऑपरेशन थिएटर पहुंची जिसमें –स्त्री रोग की विभागाध्यक्ष- डॉ शिखा पांडे एवं डॉ. संयोगिता शिशु रोग से डॉ. फिरोज खान एनेस्थीसिया विभाग से डॉ नितिन ठाकुर,डॉ मनोज साहू
ऑपरेशन थिएटर इंचार्ज
आकांक्षा लाल ओटी टेक्नीशियन नीरज ठाकुर आया सरिता चौरसिया सभी ने एक टीम भावना के साथ कार्य करते हुए अपने जिम्मेदार व सुरक्षित हाथों से रात को करीब 11:00 बजे बीएमसी का प्रथम कोरोना पॉजिटिव सिजेरियन सेक्शन ऑपरेशन किया जिसमें एक प्यारी बच्ची का जन्म हुआ..
डॉ उमेश पटेल (बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज-सागर) ने कहा एक तरफ जहां लोगों में कोरोनावायरस से भय का वातावरण है ऐसे समय में बीएमसी के चिकित्सकों द्वारा पूरी ईमानदारी से इस प्रकार की अपनी उत्कृष्ट सेवाएं देना निश्चित ही अन्य चिकित्सकों के लिए एवं समाज के लिए एक आदर्श उदाहरण है..जन्म लेने वाली प्यारी बिटिया एवं जन्म देने वाली मां दोनों को ह्रदय से बहुत-बहुत शुभकामनाएं अगर बीएमसी प्रबंधन द्वारा कहीं कोई कमी रह जाती है तो जागरूक नागरिकों द्वारा जनहित में आवाज उठाना जायज और अधिकार भी है ,साथ ही कोई स्वास्थ्य कर्मी अपनी उत्कृष्ट सेवाएं देता है तो उस को प्रोत्साहित करना मनोबल बढ़ाना भी हमारा कर्तव्य है ताकि एक सकारात्मक वातावरण तैयार हो सके और अन्य लोग भी पूरी इमानदारी से सेवा भाव करने की प्रेरणा ले सकें !
गजेंद्र ठाकुर की खबर-9302303212

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here