सागर : कलेक्टर संदीप जी आर की चेतावनी,कम प्रगति वाले बीएलओ,सुपरवाइजर पर होगी अनुशासनात्मक कार्रवाई
सागर। निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बूथ लेवल अधिकारियों से लगातार संपर्क में रहे, बीएलओ ईएफ फॉर्म मतदाता के सामने ही भरे, मैपिंग वाले गणना पत्रक को पहले डिजिटाइजेशन करें। उक्त निर्देश कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संदीप जी आर ने मतदान केंद्रवार एसआईआर सर्वे की समीक्षा करते हुए दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ विवेक के वी, अपर कलेक्टर उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अविनाश रावत सहित समस्त निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी मौजूद थे।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संदीप जी आर ने निर्देश दिए कि समस्त बूथ लेवल अधिकारी मतदाताओं की गणना पत्रक उनके सामने ही पूर्ण भरे जिससे की कार्य शीघ्रता से हो सके। उन्होंने कहा कि फार्म पूर्ण होते ही उसका डिजिटाइजेशन करें। उन्होंने कहा कि समस्त निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी लगातार फील्ड में रहकर बीएलओ से संपर्क करें एवं उनको आ रही समस्याओं का निराकरण करें। उन्होंने कहा कि जिन बूथ लेवल अधिकारियों को समस्या आ रही है उनके साथ अतिरिक्त सहायक नियुक्त करें जिससे कार्य में प्रगति आएगी। उन्होंने निर्देश दिए की कॉलेज एवं विद्यालयों में जाकर भी विद्यार्थियों को जागरूक करें। उन्होंने स्पष्ट रूप से निर्देश दिए की जिन बूथ लेवल अधिकारी एवं सुपरवाइजर की प्रगति नहीं आ रही है उन पर सख्त अनुशासनात्मक कार्यवाही करें।
