ज्ञानोदय आवासीय विद्यालय को बनाया गया आइसोलेशन वार्ड, तैयारियां पूर्ण
ज्ञानोदय आवासीय विद्यालय छात्रावास को बनाया गया आइसोलेशन वार्ड । कोरोना वायरस की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए कलेक्टर प्रीति मैथिल नायक ने ज्ञानोदय आवासीय विद्यालय के छात्रावास को आइसोलेशन वार्ड में तब्दील करने के निर्देश जिला पंचायत के सीईओ इक्षित गढ़पाले एवं संयुक्त कलेक्टर अंजलि शाह को दिए थे। जिला पंचायत सीईओ श्री गढ़पाले ने तत्काल कार्रवाई करते हुए संपूर्ण छात्रावास की साफ-सफाई करवाते हुए सैनिटाइजर करवाया एवं छात्रावास को आइसोलेशन वार्ड में तब्दील कर दिया। श्री गढ़पाले ने बताया कि आइसोलेशन वार्ड में 90 कमरे हैं जिसमें 180 पलंग की व्यवस्था की गई है अर्थात एक कमरे में दो पलंग की व्यवस्था की गई है । आइसोलेशन वार्ड में समस्त व्यवस्थाएं कर ली गई है। संयुक्त कलेक्टर श्रीमती अंजलि शाह ने बताया कि छात्रावास के आइसोलेशन वार्ड में मनोरंजन हेतु टीवी एवं म्यूजिक सिस्टम भी लगाया गया है। शुद्ध पानी के लिए कैंपर की व्यवस्था की गई है एवं भोजन की व्यवस्था की गई है। व्यवस्थाओं के संभागी परियोजना यंत्री श्री विजय सिंह के द्वारा भी व्यवस्थाओं को सुचारू किया जा रहा !