मई माह में होंगे मीटर रीडिंग के बिल जारी,पिछले माह के बिजली बिल होंगे इस तरह समायोजित:-पढ़े

लॉकडाउन में कार्य करने मिली छूट मई में वास्तविक रीडिंग के आधार पर जारी होंगे बिजली बिल पिछले माह की रीडिंग को समायोजित किया जाएगा,आंनलाइन भुगतान करने के कई विकल्प उपलब्ध
जबलपुर, 23 मई 2020- म.प्र.पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा इस मई माह सभी बिजली उपभोक्ताओं के मीटर की रीडिंग कराई जा रही है जिससे वास्तविक खपत के आधार पर मई 2020 के बिजली बिल जारी किए जा सकेंगे। उल्लेखनीय है कि अप्रेल माह में लॉकडाउन की बंदिशों के कारण न तो बिजली उपभोक्ताओं के मीटर की रीडिंग कराई जा सकी थी और न ही बिजली बिलों को लेकर उनके परिसर में किसी कर्मचारी को भेजा जा सका था । कोरोना संकमण काल में लॉकडाउन के नियमों का
पालन करने तथा सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के उद्देश्य से कंपनी द्वारा मीटर की रीडिंग एवं बिल वितरण का कार्य नहीं कराया गया था । इस अभूतपूर्व परिस्थति में
राज्य शासन के निर्देशानुसार माह अप्रेल 2019 की खपत को आधार मानकर अप्रेल 2020 के औसत बिल घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को जारी किए गए थे ।
लॉकडाउन के नियमों में आई शिथिलता के फलस्वरूप मई 2020 में मीटर रीडिंग का कार्य प्रारंभ किया जा चुका है जिससे उपभोक्ताओं को वास्तविक खपत के आधार पर बिजली बिल जारी किए जा सकेंगे । जिन उपभोक्ताओं की विगत दो माहों में रीडिंग नहीं हो पाई थी उनकी कुल खपत में से मार्च एवं अप्रेल माह में जारी की
गई औसत खपत को घटाकर शेष खपत का बिजली बिल मई 2020 हेतु जारी किया
जाएगा ।
उपभोक्ताओं को पात्रतानुसार योजना का लाभ
प्रदान किया गया ।
अप्रेल 2020 की औसत बिलिंग भले ही अप्रेल 2019 को बिजली बिल का भुगतान आंन लाइन करने के लिए कंपनी द्वारा विभिन्न विकल्प उपलब्ध कराये गए हैं जिनमें एटीपी के अलावा कंपनी की बेवसाइट www.mpez.co.in, स्मार्ट बिजली मोबाइल एप, एम. पी आंन लाइन कियोस्क, पेटीएम, अमेजांन, गूगलपे, एअरटेल बैंक, यूपीआई, फोन पे आदि सम्मिलित हैं ।
उपभोक्तागण घर बैठे बिजली बिलों का भुगतान आंनलाइन प्रक्रिया से कर सकते हैं ।
मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड
के.पी.श्रीवास्तव- जनसंपर्क अधिकारी
KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top