विधायक लारिया ने पीडब्ल्यूडी मंत्री से की मुलाकात कर सड़क निर्माण की माँग रखी

विधायक प्रदीप लारिया ने पीडब्ल्यूडी मंत्री से की मुलाकात, विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न सड़क संपर्कता एवं स्वीकृति का किया अनुरोध

(एसएएफ बटालियन से नरवानी सड़क मार्ग की लंबित प्रशासकीय स्वीकृति कराने की बात)

भोपाल। नरयावली विधायक इंजी.प्रदीप लारिया ने मंगलवार देर रात पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह से मुलाकात कर विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न सड़क संपर्कता एवं नवीन सड़क मार्ग स्वीकृत कराने का अनुरोध किया।

विधायक श्री लारिया ने विधानसभा क्षेत्र की एसएएफ बटालियन से नरवानी सड़क मार्ग जो म.प्र.शासन के बजट सत्र वित्तीय वर्ष 2023-24, लोक निर्माण विभाग एवं मान. मुख्यमंत्री द्वारा अनुशंसित एवं लोक निर्माण से लंबित प्रशासकीय स्वीकृति को शीघ्र स्वीकृत कराने का अनुरोध किया।

विधायक श्री लारिया ने बम्होरी तिराहा से गढ़पहरा तक फोर लाइन निर्माण कार्य, सानोधा से सिमरिया (मझगुवां) सड़क मार्ग, जिंदा-बहरिया चौराहे तक सड़क मार्ग, भापेल,जैसीनगर तिगड्डा से पाटन मार्ग तक सड़क मार्ग, खुरई मार्ग एन.एच.-14 से नगना ढ़ोंगा- बरोदिया मार्ग का मजबूतीकरण कार्य कराने एवं मदनपुर-खिरिया नीखर मार्ग तक सड़क मार्ग निर्माण स्वीकृत कराने का अनुरोध किया।

मंत्री श्री राकेश सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार नागरिकों को बेहतर सड़क सुविधा उपलब्ध कराने हेतु अग्रसर है। उन्होंने नरयावली विधानसभा की सड़कों की शीघ्र स्वीकृति को लेकर विधायक श्री लारिया को आश्वस्त किया।

Scroll to Top