अब न्यायालय में प्रकरणों से जुड़ी यह जानकारियां मिलेगी ई-सेवा केंद्र पर आज से शुरू/इन सेवाओं की रहेगी उपलब्धता

0
121
जिला न्यायालय में ई-सेवा केन्द्र का प्रारंभ हुआ सागर जिला एवं सत्र न्यायालय, सागर में प्रकरण से संबंधित जानकारी प्रदाय करने हेतु ई-सेवा केन्द्र का प्रारंभ किया।

सागर–/जिला अभियोजन सागर के मीडिया प्रभारी सौरभ डिम्हा ने बताया कि दिनांक 23.05.2020 को जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर के कक्ष क्रमांक 7 में ई-सेवा का प्रारंभ किया गया जिसका उद्घाटन जिला एवं सत्र न्यायाधीश के.पी. सिंह द्वारा किया गया। जिसमें पक्षकारों एवं जरूरतमंदों को ऑनलाइन साइड कपेजतपबजण्उचीबण्हवअण्पद के माध्यम से प्रकरण से संबंधित जानकारी, आगामी सुनवाई एवं अन्य जानकारी के संबंध में सेवाएं प्रदान की जावेगी। ई-सेवा केन्द्र के प्रभारी श्री मनोज कुमार सिंह, द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश को नियुक्त किया गया है। ई-सेवा केन्द्र के माध्यम से पक्षकरों को ई-स्टाम्प पेपर आॅनलाईन माध्यम से क्रय किये जाने हेतु सहयोग प्रदान किया जावेगा साथ ही उक्त आॅनलाइन साइड के माध्यम से प्रमाणित प्रतिलिपि हेतु आवेदन करना, न्यायाधीशों के अवकाश की जानकारी प्रदान करना, किसी न्यायालय के स्थान के संबध्ंा में जानकारी प्रदान करना, काज लिस्ट(प्रकरणों से संबंधित जानकारी) एवं प्रकरण सुनवाई हेतु नियत है या नहीं, से संबंधित जानकारी प्रदान करना, ई-कोर्ट प्रोजेक्ट के तहत डिजीटल रूप में जो सुविधाएं उपलब्ध हैं, उनसे संबंधित जानकारी एवं सहयोग प्रदान करना आदि सुविधाएं ई-सेवा केन्द्र पर उपलब्ध है। ई-सेवा केन्द्र का उद्घाटन के उपलक्ष्य में सागर जिला न्यायालय के सभी न्यायाधीशगण, उपसंचालक (अभियोजन) अनिल कुमार कटारे, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अंकलेश्वर दुबे एवं अभियोजन अधिकारीगण सौरभ डिम्हा एवं सचिन गुप्ता उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here