होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी MP जनसंपर्क फीड

कलेक्टर कार्यालय के गेट पर दंपती ने पेट्रोल डालकर आत्मदाह की कोशिश, एसआई पर अभद्रता का आरोप

कलेक्टर कार्यालय के गेट पर दंपती ने पेट्रोल डालकर आत्मदाह की कोशिश, एसआई पर अभद्रता का आरोप सागर। सोमवार शाम कलेक्टर कार्यालय ...

विज्ञापन

Published on:

| खबर का असर

कलेक्टर कार्यालय के गेट पर दंपती ने पेट्रोल डालकर आत्मदाह की कोशिश, एसआई पर अभद्रता का आरोप

सागर। सोमवार शाम कलेक्टर कार्यालय के गेट नंबर 2 पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक दंपती ने खुद पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह करने की कोशिश की। गनीमत रही कि मौके पर मौजूद लोगों और सुरक्षा कर्मियों ने समझदारी दिखाते हुए दोनों को समय रहते रोक लिया।

जानकारी के अनुसार, नई गल्ला मंडी क्षेत्र निवासी बलराम अहिरवार अपनी पत्नी कृष्णा अहिरवार और बच्चे के साथ कलेक्टर कार्यालय पहुंचे थे। वहां पहुंचकर बलराम ने अपनी और पत्नी की देह पर पेट्रोल डाल लिया और जेब से लाइटर निकाल लिया। यह देखकर आसपास के लोग भागकर पहुंचे और किसी तरह दंपती को शांत कराया।

बलराम का कहना था कि मोतीनगर थाने में पदस्थ एसआई राकेश भट्ट ने उसकी पत्नी के साथ अभद्र व्यवहार किया और उसके खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। उसने बताया कि वह दिल्ली में मजदूरी करता है और शिकायत को लेकर 181 हेल्पलाइन पर भी संपर्क किया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

बलराम का आरोप था कि बार-बार थाने के चक्कर लगाने के बाद भी उसे न्याय नहीं मिला, जिसके चलते उसने यह चरम कदम उठाने की ठान ली। घटना की सूचना पर तहसीलदार राहुल गौंड मौके पर पहुंचे और दंपती को समझाइश देकर शांत कराया। उन्होंने मामले की जांच कर कार्रवाई का भरोसा दिलाया, जिसके बाद दंपती मान गए। बाद में पुलिस दोनों को अपने साथ थाने ले गई।

[wps_visitor_counter]