होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी MP जनसंपर्क फीड

निगमायुक्त ने शहर में पशु डेयरी संचालित करने वालों के नल कनेक्शन कटवाएँ

शहर में पशुडेयरी संचालित करने वालों के नल कनेक्शन कटवाएँ : निगमायुक्त निगमायुक्त श्री राजकुमार खत्री ने कृष्णगंज वार्ड का निरीक्षण कर ...

विज्ञापन

Published on:

| खबर का असर

शहर में पशुडेयरी संचालित करने वालों के नल कनेक्शन कटवाएँ : निगमायुक्त

निगमायुक्त श्री राजकुमार खत्री ने कृष्णगंज वार्ड का निरीक्षण कर डेयरी संचालकों के नल कनेक्शन कटवाए

सागर। नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री के नेतृत्व में शहर से डेयरी विस्थापन की मुहिम लगातार चलाई जा रही है। गुरुवार को निगमायुक्त निगम टीम के साथ कृष्णगंज वार्ड का निरीक्षण करने पहुंचे, उन्होंने कृष्णगंज वार्ड में डेयरी संचालक को अपनी डेयरी शहर से बाहर विस्थापित करने हेतु निर्देशित किया और उक्त डेयरी संचालक का नल कनेक्शन कटवाते हुए नगर निगम की जल प्रदाय शाखाकर्मियों को ऐसे सभी डेयरी संचालक जो डेयरी परियोजना स्थल हफसिली में या निगम क्षेत्र से बाहर डेयरियां नहीं ले जा रहे हैं उनके नल कनेक्शन काटने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा की डेयरी विस्थापन परियोजना के तहत शहर में डेयरी संचालन पूरी तरह प्रतिबंधित है। ऐसे डेयरी संचालक जो अपनी डेयरी शहर से बाहर नहीं लेगए हैं उनके नल कनेक्शन तत्काल काटें और नगर निगम की विभिन्न सेवाएं भी उन्हें देना बंद करें। डेयरी विस्थापन के तहत प्रत्येक डेयरी को शहर से बाहर विस्थापित कराना शहर हित में है।

पाईप लाईन से बहता पानी सिर्फ पेयजल की बर्वादी नहीं, इससे शहर की स्वच्छता भी प्रभावित होती है : निगमायुक्त

सागर नगर निगम द्वारा शहर में पेयजल के अपव्यय को रोकने हेतु एक महत्वपूर्ण पहल “नलों में टोंटी लगाने का अभियान” निगम आयुक्त श्री राजकुमार खत्री के नेतृत्व में चलाया जा रहा है। गुरुवार को निगमायुक्त श्री खत्री ने कृष्णगंज वार्ड की सकरी गलियों में पहुंचकर नालियों में तेज बहाव देखकर नलों की टोंटियां चैक करायी। जिनके नलों में टोंटियां नहीं थी उन्हें पानी का महत्त्व समझाते हुए निगम की टीम द्वारा टोंटी लगवाई और पेयजल के व्यर्थ होने से रोका। उन्होंने यहां की सकरी गलियों में नालियों का पानी सड़क पर बहता देख कहा की पेयजल का व्यर्थ नालियों में बहना केवल पानी की बर्वादी नहीं बल्कि यह शहर की स्वच्छता को भी प्रभावित करती है। नल कनेक्शनों और शहर में विभिन्न लीकेजों के सुधार से पानी व्यर्थ बहनाबंद होगा। इससे सड़के गीली नहीं होंगी और न ही उनपर धूल मिट्टी कीचड़ के रूप में जमा होगी। हमारे सफाई मित्र आसानी से सफाई कर सकेंगे। नालियों की सफाई भी सुगम होगी। इस अभियान अंतर्गत शहर के विभिन्न क्षेत्रों में बिना टोंटी वाले नलों में टोंटी लगाई जाएगी तथा नागरिकों को जल संरक्षण के प्रति जागरूक किया जाएगा।
नगर निगम आयुक्त श्री खत्री ने बताया कि कई स्थानों पर नलों में टोंटी न होने के कारण पेयजल सप्लाई के दौरान बड़ी मात्रा में पानी व्यर्थ बह जाता है, इसकी मात्रा मापी जाये तो कई गैलन पानी व्यर्थ बह जाता होगा। इस अभियान से नागरिकों में जागरूकता आयेगी और निगम टीम की मॉनिटरिंग भी दुरुस्त होगी। जिससे सड़कों पर गंदगी एकत्रित होना तथा जल की अनावश्यक बर्बादी होना बंद होगी। निगमायुक्त ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि नलों में टोंटी लगाकर हम न केवल पानी की बचत कर सकते हैं, बल्कि अपने शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने में भी योगदान दे सकते हैं। जल संरक्षण में नागरिकों का सहयोग इस अभियान की सफलता के लिए अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि एक सप्ताह की अवधि के पश्चात यदि किसी क्षेत्र में पानी का अपव्यय पाया गया, तो संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा की नागरिक स्वयं अपने कनेक्शन घरों के अंदर करा लें और नल टोंटी पानी भरने के बाद आवश्यक रूप से बंद करें। बूंद बूंद बचाने से ही जल संरक्षण सम्भव होगा और हम अपनी अगली पीढ़ीओं को जीवन के मुख्य घटक पेयजल की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित कर सकेंगे।
अभियान में नगर निगम एवं टाटा कंपनी के अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित रहे। इस दौरान कृष्णगंज वार्ड में नलों पर टोंटी लगाई गई तथा नागरिकों को पानी के महत्व और उसके संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया।

निगमायुक्त के निर्देशानुसार पानी के अपव्यय को रोकने हेतु हेल्पलाइन नंबर जारी

निगमायुक्त राजकुमार खत्री के निर्देशानुसार नगर निगम और टाटा के अधिकारियों द्वारा सभी वार्डों में टोंटी लगाने एवं पानी के अपव्यय को रोकने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं
इनमें पंतनगर वार्ड में 07582-244552, करीला संतरविदास वार्ड 07582-366240, मोतीनगर वार्ड में 07582- 367565 , शनीचरी वार्ड में 07582-354590 पर फोन करके नागरिकगण पानी के अपव्यय की सूचना दे सकते हैं, सूचना मिलने के बाद संबंधित जोन के अंतर्गत आने वाले वार्डों में टोंटी लगाने तथा पानी का अपव्यय रोकने हेतु कार्रवाई की जाएगी ।

[wps_visitor_counter]