होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी

सागर में सनसनी: विसर्जन घाट पर मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, पुलिस ने शुरू की जांच

सागर में सनसनी: विसर्जन घाट पर मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, पुलिस ने शुरू की जांच बीना (सागर)। बीना शहर में मंगलवार ...

विज्ञापन
Photo of author

Gajendra Thakur

Post date

Published on:

| खबर का असर

सागर में सनसनी: विसर्जन घाट पर मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, पुलिस ने शुरू की जांच

बीना (सागर)। बीना शहर में मंगलवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब सागर जिले के बीना क्षेत्र में स्थित विसर्जन घाट पर एक अज्ञात व्यक्ति का शव तैरता हुआ मिला। सुबह करीब 9 बजे समिति के सदस्यों ने दुर्गा और गणेश प्रतिमाओं के बीच शव देखा, जिसके आसपास से तेज बदबू आ रही थी। इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई।

RNVLive

गोताखोरों की मदद से चला घंटों तक रेस्क्यू ऑपरेशन

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और नगर पालिका के गोताखोरों की सहायता से शव को बाहर निकालने की कोशिश शुरू की। नदी में बड़ी संख्या में मूर्तियों के अवशेष और गहरी कीचड़ होने के कारण शव निकालना बेहद मुश्किल साबित हुआ। करीब तीन घंटे के प्रयास के बाद दोपहर लगभग 12 बजे शव को बाहर निकाला जा सका।

RNVLive

चार शर्ट पहने मिला शव, पहचान अब तक अज्ञात

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मृतक ने एक साथ चार शर्ट पहन रखी थीं। शव पूरी तरह सड़-गल चुका था, जिससे उसकी पहचान करना मुश्किल हो गया है। पुलिस ने शव को मर्चुरी में सुरक्षित रखवाया है और शिनाख्त के प्रयास जारी हैं।

शव मिलने की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर जमा हो गए। पुलिस ने भीड़ को हटाकर इलाके की घेराबंदी की और जांच प्रारंभ की। अधिकारियों का कहना है कि मृतक की पहचान होने के बाद ही मौत के असली कारणों का खुलासा हो सकेगा।

फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। बीना और आसपास के थानों में दर्ज गुमशुदगी की रिपोर्टों की जांच की जा रही है ताकि मृतक की पहचान हो सके। अधिकारियों ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि मामला हादसे का है या किसी साजिश का।

इस घटना के बाद बीना और आसपास के क्षेत्रों में लोगों के बीच दहशत और जिज्ञासा दोनों देखी जा रही है। पुलिस ने अपील की है कि यदि किसी व्यक्ति के लापता होने की जानकारी किसी के पास हो, तो तुरंत थाने में सूचना दें ताकि मृतक की पहचान की जा सके।

Total Visitors

6187906