MP: मध्यप्रदेश के अशोक नगर थाने में पदस्थ उप निरीक्षक अक्षय कुशवाह ने होटल में फांसी लगाकर की आत्महत्या।
रात को 1 बजे के बाद अशोक नगर से पहुंचे थे खरगोन स्थित गोपाल होटल में, गोपाल होटल के कमरा नंबर 202 में रुके थे सब इंस्पेक्टर अक्षय कुशवाह
रूम नहीं खोलने पर पुलिस ने तोड़ा ताला
होटल के रुम में चादर से पंखे पर लटककर की आत्महत्या, कोतवाली पुलिस थाने के टीआई बीएल मंडलोई सहित एफएसएल टीम मौके पर पहुंची। वारंटी की तलाश में खरगोन आये थे उप निरीक्षक, पुलिस ने परिजनों को दी सूचना,परिजनों के आने के बाद हो सकता है खुलासा, खरगोन कोतवाली थाने की गोपाल होटल की घटना बताई जा रही।

थाना प्रभारी बी.एल. मंडलोई ने बताया कि मृतक सब इंस्पेक्टर अशोक नगर थाने में पदस्थ थे. चेकआउट के समय जब होटल स्टाफ ने कई बार दरवाजा खटखटाया और कोई जवाब नहीं मिला तो मैनेजर ने पुलिस को सूचना दी।
टीम के साथ मौके पर पहुंचकर वीडियोग्राफी कराई गई और दरवाजा खोला गया, जहां अक्षय कुशवाह का शव फंदे से लटका मिला. होटल रजिस्टर से पहचान की गई. इसके बाद अशोक नगर थाने के अधिकारियों से संपर्क कर परिजनों को सूचित किया गया है. अभी तक आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.

