खाद्य सुरक्षा विभाग की कार्रवाई
डेयरी, नमकीन, मिष्ठान दुकानों से लिए गए नमूने, जांच जारी
सागर। तिली रोड स्थित डिया डेयरी से मावा, बेसन लड्डू और पनीर के नमूने जांच के लिए लिए गए।
मकरोनिया क्षेत्र में स्थित कान्हा वेकर्स में पीकेडी एवं बैंच नंबर अंकित नही होने पर और 24 गुड चिक्की एवं फलाहारी नमकीन नमकीन के नमूने भी संग्रहित किए गए। कुल चार व्यावसायिक प्रतिष्ठानों और एक घरेलू इकाई से सैंपल लिए गए। यह कार्यवाही उक्त जांच दल द्वारा संपन्न की गई। खाद्य सुरक्षा विभाग की यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

