सागर में बड़ी कार्रवाई, तीन लाख रुपए से अधिक के पटाखे ज़ब्त, पुलिस कार्रवाई जारी
सागर। कलेक्टर संदीप जी.आर. के द्वारा स्पष्ट निर्देश दिए गए थे कि जिले में अवैध रूप से एवं रहवासी क्षेत्र में कहीं भी पटाखों की बिक्री एवं स्टोर/भंडारण नहीं होना चाहिए। जिसके परिप्रेक्ष्य में आज तहसीलदार श्री राहुल गौड़ के द्वारा कार्रवाई की गई। तहसीलदार श्री राहुल कुमार गौड़ ने बताया कि कलेक्टर श्री संदीप जी.आर. के निर्देशानुसार आज संत कबीर वार्ड, सिंधी कैंप में कार्रवाई की गई, जिसमें तीन लाख से अधिक के पटाखे ज़ब्त किए गए हैं। उन्होंने बताया कि जब्ती के पश्चात आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है।

तहसीलदार श्री गौड़ ने बताया कि बिना लाइसेंस के पटाखों के अवैध भंडारण को लेकर श्री दीपक सुंदरानी पिता अर्जुन सुंदरानी के खिलाफ पुलिस कार्रवाई की जा रही है।


