उत्तरप्रदेश से आया गेंहू मप्र के सागर में बिकने, पुलिस को लगी ख़बर प्रशासन और पुलिस की संयुक्त कार्यवाही जारी
यूपी/मप्र-सागर–/ मामला बेहद चौकाने वाला जहाँ पड़ोसी राज्य के ललितपुर जिले से 5 ट्रक गेहूं लोड होकर मप्र के सागर जिले में प्रवेश कर गया..मौके पर 3 ट्रक भरे पाए गए जिले की सीहोरा चौकी अन्तर्ग सीहोरा के एक बेयर हाउस में खाली हो रहें इस अनाज की खबर पुलिस को लगी,मामला अनाज से जुड़ा था तत्काल तहसीलदार और खाद्य विभाग को सूचित किया गया मौके पर संयुक्त टीम ने दविश डाली..आरोपी भाग गए और ट्रक वही छोड़ गए..बहरहाल चौकी प्रभारी SI महेंद्र भदौरिया तहसीलदार और खाद्य विभाग की टीम मौके पर है आरोपियों की भी तलाश जारी हैं.. अब सवाल उठता हैं यहां किसके सम्पर्क से आया यह अनाज..किसका बेयर हाउस हैं जहाँ खाली हो रहा था अनाज..ज्ञात हो यहाँ (मप्र) में समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी का काम जारी हैं और सरकार सामान्य से अधिक राशि किसानों के लिए तय किये हैं.. यह बेहद बड़ा मामला हैं कड़ी दर कड़ी खुलनी चाहिए…
गजेंद्र ठाकुर की खबर-9302303212