होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी

MP: गुस्साई तहसीलदार मैडम ने किसानों को जड़े थप्पड़, खाद वितरण के दौरान का मामला

गुस्साई तहसीलदार मैडम ने किसानों को जड़े थप्पड़, खाद वितरण के दौरान का मामला सागर। जिले के देवरी में सोमवार को कृषि ...

विज्ञापन
Photo of author

Gajendra Thakur

Post date

Updated on:

| खबर का असर

गुस्साई तहसीलदार मैडम ने किसानों को जड़े थप्पड़, खाद वितरण के दौरान का मामला

सागर। जिले के देवरी में सोमवार को कृषि उपज मंडी में खाद वितरण के दौरान तहसीलदार प्रीति चौरसिया द्वारा एक किसान को थप्पड़ मारने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक खाद वितरण के पहले टोकन लेने के लिए उमड़ी भीड़ में से एक किसान का हाथ लगने पर तहसीलदार प्रीति चौरसिया नाराज हो गई और उन्होंने किसान को थप्पड़ कर दिया।

RNVLive

https://www.facebook.com/share/v/171b4YJrcT/

तहीसलदार के इस रवैये से नाराज किसानों ने देवरी में हंगामा किया। एसडीएम मुन्नवर खान ने नाराज किसानों से बातचीत की और उन्हें समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। एसडीएम मुन्नवर खान का कहना है कि मंडी में यूरिया और डीएपी बांटा जा रहा है।
तहसीलदार ने किसान को मारा थप्पड़ वीडियो वायरल

RNVLive

कुछ लोग लाइन में लगने के लिए जोर जबरदस्ती कर रहे थे। राजस्व और पुलिस कर्मचारियों ने किसानों को समझा-बुझाकर लाइन में लगने को कहा। इसके बाद टोकन बांटे गए। वहीं एसडीएम का कहना है कि थप्पड़ मारने की बात गलत है। किसी को थप्पड़ नहीं मारा गया, कल डबल लाक में खाद वितरण किया जा रहा था। हालांकि सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा हैं जिसमें मैडम थप्पड़ बरसाते नजर आ रही हैं।

खाद वितरण में टोकन के लिए भीड़

खाद वितरण के दौरान किसानों की भीड़ बहुत हो गई थी। वे उग्र हो गए थे। आपस में धक्का मुक्की कर रहे थे। वे मेरे हाथ भी टोकन छीनने के प्रयास किया जा रहा था। उसे हाथ से रोका गया है। मेरे द्वारा किसी को थप्पड़ नहीं मारा गया।

Total Visitors

6189367