दो कार सवार 9 पेटी अवैध शराब सहित हुए गिरफ्तार

लॉक डाउन के दौरान अवैध शराब का कारोबार काफ़ी फलफूल रहा हैं शहहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में इसकी खेपें इधर उधर होना जारी हैं, पुलिस अधीक्षक अमित सांघी द्वारा चलाये जा रहें विशेष अभियान के तहत समय समय पर बड़ी कार्यवाहियां होती रहती आई हैं जिसके फलस्वरूप कल  दिनांक 15-16/05/2020 की मध्य रात को थाना बहेरिया पुलिस ने कार्यवाही करते हुए जिसमें आरोपी हुकम पटेल एवं दीवान सिंह ठाकुर दोनों निवासी बहेरिया के कब्जे से एक डस्टर कार एवं उसमें रखी 9 पेटी अवैध शराब कुल 450 पाव कुल 81 लीटर कीमती 45000 रुपए की जप्त कर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है उक्त कारवाही में चौकी प्रभारी कर्रापुर उपनिरीक्षक राम सिया चौधरी आरक्षक 1078 भानु प्रताप थाना बहेरिया आरक्षक प्रहलाद आरक्षक मंगल सिंह आरक्षक प्रधान सिंह आरक्षक हेमंत की भूमिका थी..ज्ञात हो इस तरह की कार्यवाहीयां अगर होती रहती हैं तो इन माफियाओ के होसने पस्त हो जाते हैं..

Scroll to Top