नर सेवा ही नारायण सेवा सांसद राजबहादुर सिंह पहुचे टीम के साथ बहेरिया तिराहा लगाया लंगर

0
76
इस वक्त हर एक छोटी मदद भी बड़ी राहत हैं हमारे मजदूर भाइयों को, श्रीहरि से सीधे साक्षात्कार हैं यह  -सांसद राजबहादुर सिंह
(कोरोना संकट में हमें रूकना नहीं, मदद के हाथ बढ़ाना है)
सागर/ दिनांक 14.5.2020 आज हमारा देश ही नहीं वरन विश्व वैश्विक कोरोना आपदा से गुजर रहा है । ऐसे समय में लाखों हाथ मदद के लिये आगे आए है । यही “मानवता” मानव स्वभाव का आभूषण है । किसी के सुख में खुश हो जाना, किसी के दुख में दुखी हो जाना, यही एक नैतिक मनुष्य के गुण है ।
इसी भावना को चरितार्थ करते हुये सागर सांसद राजबहादुर सिंह ने बहेरिया तिराहा-बण्डा मार्ग पर लंगर का आयोजन कर प्रवासी एवं जरूरतमंद नागरिकों को भोजन एवं फल वितरित कराऐं इस अवसर पर उन्होंने कहा कि दुखी चेहरे पर आई खुशी से श्रीहरि के दर्शन हो गये। कोरोना संकट में हमें रूकना नहीं, मदद के हाथ बढ़ाना है ।
लंगर वितरण में सांसद श्री सिंह और टीम सदस्य देवराज चन्नी, राजाराम सैनी,राजेश सिंह राजपूत, राजेश सैनी, शैलू जैन, देवाशीष दुबे, शुभम सागर, नदीम बाबा, सचिन नायक, गुड्डन शुक्ला, डॉक्टर अंशुल सिंह, नरेश बाल्मीकि, भूपेन्द्र, कविंद्र राय एवं पुष्पेंद्र जैन अनिल नैनधरा सहित प्रबुद्ध जनों ने बढ़चढ़ सहयोग किया ||
गजेंद्र ठाकुर की ग्राउंड रिपोर्ट-9302303212

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here