नगर निगम कर्मचारियों की पदोन्नति सहित सभी मांगों का निराकरण करने के लिये महापौर एवं निगमायुक्त का आभार व्यक्त किया
सागर। नगर पालिक निगम सागर के सभी कर्मचारी संगठनों द्वारा ज्ञापन दिनांक 09.10.2025 में वर्णित मांगों के निराकरण हेतु महापौर श्रीमति संगीता सुशील तिवारी की अध्यक्षता में सभी सम्मानीय महापौर परिषद सदस्य, नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री एवं नगर निगम कर्मचारी संगठनों के सभी प्रतिनिधियों के मध्य 10 अक्टूबर दोपहर 1 बजे को महापौर कक्ष में आहूत बैठक में मान महापौर जी द्वारा अवगत कराया गया कि कर्मचारियों के गृह भाड़ा की फाईल में 7 वे वेतनमान के अनुसार गृह भाड़ा देने की स्वीकृति प्रदान कर दी गयी है जिसके संबंध में सभी कर्मचारी संगठनों द्वारा महापौर का आभार व्यक्त किया गया है, तथा शेष मांगो पर सर्वसम्मिति से निर्णय लिये गये जिसमें कर्मचारियों के बकाया वेतन का भुगतान 03 दिवस में कर दिया जावेगा।
एरियर एवं सफाई कामगारो के आंदोलन अवधि की काटी गयी 07 दिवस की राशि का एवं बकाया पिछला भुगतान मकराोनियाॅं नगर पालिका से राषि प्राप्त होने पर कर दिया जावेगा, पदोन्नती के संबंध में 01 सप्ताह के अंदर कार्यवाही पूर्ण कर ली जावेगी एवं प्रतिनियुक्ति पर कार्यरत कर्मचारियों के संबंध में समिति गठित की जावेगी जिसमें कर्मचारी संगठनो के सदस्य भी शामिल होगें। समिति के प्रतिवेदन अनुसार कार्यवाही की जावेगी तथा कर्मचारियों की समस्याओ के निराकरण हेतु परामर्शदात्री समिति का गठन करने का निर्णय लिया गया। इसके साथ ही शेष मांगो के निराकरण के संबंध में भी आपसी सहमति बनी है।
कर्मचारियों की मांगों के निराकरण हेतु मान. महापौर महो. महापौर परिषद सदस्यगणो, आयुक्त महो. का आभार श्री राजेश सिंह राजपूत, आनंद मंगल गुरू द्वारा व्यक्त किया गया बैठक में मनोज चैबे, हरेन्द्र खटीक, सुदेश सनकत, श्री महेश करोसिया श्री भोला करोसिया, विजय महावत, दीपक ज्ञान, दशरथ महावत, हेमंत सारवान तथा सुदामा मछन्दर आदि उपस्थित थे।

