Wednesday, December 3, 2025

एम.पी.एस.ओ.एस. 2025 में बीएमसी के नेत्र विज्ञान विभाग ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन, विभिन्न श्रेणियों में जीते अवार्ड

Published on

spot_img

एम.पी.एस.ओ.एस. 2025 में बीएमसी के नेत्र विज्ञान विभाग ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन, विभिन्न श्रेणियों में जीते अवार्ड

सागर। एम.पी.एस.ओ.एस. 2025 में बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज (बीएमसी), सागर के नेत्र विज्ञान विभाग ने मध्य प्रदेश स्टेट ऑप्थाल्मोलॉजिकल सोसायटी (MPSOS) के 48वें वार्षिक अधिवेशन में अपनी उत्कृष्ट उपस्थिति दर्ज की है। यह सम्मेलन 3 से 5 अक्टूबर 2025 तक ग्वालियर में आयोजित किया गया।

मीडिया प्रभारी डॉ सौरभ जैन ने जानकारी दी कि विभाग के संकाय सदस्यों एवं स्नातकोत्तर विद्यार्थियों ने विभिन्न वैज्ञानिक सत्रों व प्रतियोगिताओं में उत्साहपूर्वक भाग लिया और अनेक पुरस्कार जीतकर संस्थान का गौरव बढ़ाया।

पुरस्कार विजेताओं में प्रमुख रूप से डॉ. प्रवीन खरे विभागाध्यक्ष, नेत्र रोग विभाग, ने “Clash of Titans – Surgical Sutra” प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। डॉ. अंजलि विरानी पटेल, सहायक प्राध्यापक, को “Teachers Under 40 Award” उनके सर्वश्रेष्ठ शोध-पत्र के लिए प्रदान किया गया। इसी प्रकार डॉ. इतीशा को सर्वश्रेष्ठ स्नातकोत्तर शोध-पत्र हेतु स्वर्गीय डॉ. एम.एल. तिवारी पुरस्कार से सम्मानित किया गया। डॉ. आदेश रुंदला ने हाइड पार्क सत्र में सर्वश्रेष्ठ फ्री पेपर अवॉर्ड प्राप्त किया। साथ ही विभाग की स्नातकोत्तर विद्यार्थियों की टीम ने पीजी क्विज प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान हासिल किया।

डीन डॉ पी एस ठाकुर ने इन उपलब्धियों पर सभी को बधाई देते हुए भविष्य में भी बेहतर प्रदर्शन की शुभकामनाएं दी हैं। इससे बीएमसी सागर के नेत्र विज्ञान विभाग की शैक्षणिक उत्कृष्टता, परिश्रम और समर्पण का परिचय मिलता है। विभागाध्यक्ष डॉ. खरे ने भी सभी विजेताओं को हार्दिक बधाई दी है।

Latest articles

थैले में मिली बच्ची अब पूरी तरह स्वस्थ, मासूम धड़कनों को BMC के डॉक्टर्स और नर्स की ममता ने दिया नया जीवन

  सागर। बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर्स , नर्स और स्टाफ ने एक अनोखी मिसाल...

जनाक्रोश बढ़ने के बाद हरकत में आई केंट पुलिस, सट्टे के अड्डो पर धरपकड़ की

जनाक्रोश बढ़ने के बाद हरकत में आई केंट पुलिस, सट्टे के अड्डो पर धरपकड़...

More like this

थैले में मिली बच्ची अब पूरी तरह स्वस्थ, मासूम धड़कनों को BMC के डॉक्टर्स और नर्स की ममता ने दिया नया जीवन

  सागर। बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर्स , नर्स और स्टाफ ने एक अनोखी मिसाल...
khabarkaasar
khabarkaasarhttps://khabarkaasar.com/
हिंदी पत्रकारिता के क्षेत्र में 2006 से सक्रिय विभिन्न समाचार पत्रों और मैगजीन में कार्यरत रहा हूँ बदलते परिवेश के साथ डिजिटल मीडिया तेजी से ग्रोथ पर हैं "खबर का असर डॉट डॉम" न्यूज़ वेबसाइट पर कार्य करते हुए लंबा अनुभव हो गया। यहां स्वतंत्र रूप से निष्पक्ष पत्रकारिता करने का अच्छा अवसर मिल, आप सब पाठकों का स्नेह और सहयोग रूपी व्यू हिट्स भी लाखों में दर्ज हो रहे हैं। केवल खबरो पर केंद्रित यह न्यूज़ वेबसाइट जनता की आवाज बन चुकी हैं।