होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी

कमिश्नर करेंगे ओरछा वन्यजीव अभ्यारण्य के ईको सेंसेटिव जोन के जोनल मास्टर प्लान की समीक्षा, 14 अक्टूबर को

कमिश्नर करेंगे ओरछा वन्यजीव अभ्यारण्य के ईको सेंसेटिव जोन के जोनल मास्टर प्लान की समीक्षा, 14 अक्टूबर को सागर। कमिश्नर सागर संभाग ...

विज्ञापन
Photo of author

Gajendra singh

Post date

Published on:

| खबर का असर

कमिश्नर करेंगे ओरछा वन्यजीव अभ्यारण्य के ईको सेंसेटिव जोन के जोनल मास्टर प्लान की समीक्षा, 14 अक्टूबर को

सागर। कमिश्नर सागर संभाग अनिल सुचारी की अध्यक्षता में निवाड़ी स्थित ओरछा वन्यजीव अभ्यारण्य के ईको सेंसेटिव जोन के मास्टर प्लान निर्माण हेतु तैयार किये गये ड्राफ्ट जोनल मास्टर प्लान (स्टेज-3) की समीक्षा बैठक 14 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी।

RNVLive

मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा सागर संभाग के ओरछा वन्यजीव अभ्यारण्य क्षेत्र में डाटा संग्रहण, मैचिंग, स्टेक होलडर से संपर्क कर आवश्यक जानकारी एकत्रीकरण हेतु मेसर्स सांई कंसल्टेंसी इंजी.प्रा.लि. कंपनी को अधिकृत किया गया है। अधिकृत फर्म द्वारा ओरछा वन्यजीव अभ्यारण्य के ईको सेंसेटिव जोन के मास्टर प्लान निर्माण हेतु ड्राफ्ट जोनल मास्टर प्लान (स्टेज-3) तैयार कर प्रस्तुत किया गया है जिसकी समीक्षा कमिश्नर सागर संभाग द्वारा दिनांक 14 अक्टूबर को सायं 4 बजे कमिश्नर कार्यालय सागर के सभाकक्ष में आयोजित समीक्षा बैठक की जाएगी।

समीक्षा बैठक में मुख्य वन संरक्षक छतरपुर, कलेक्टर जिला-टीकमगढ़/निवाड़ी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत टीकमगढ़/निवाड़ी, आयुक्त, नगर पालिक निगम, सागर, संयुक्त संचालक, नगरीय प्रशासन विभाग, संयुक्त संचालक, नगर एवं ग्राम निवेश, अधीक्षण यंत्री, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी टीकमगढ़, प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी निवाड़ी, उपायुक्त, आदि जाति कल्याण विभाग निवाड़ी, वार्डन, वन्यजीव अभ्यारण ओरछा, प्राध्यापक ईकोलॉजी, शास.क.उ.महाविद्यालय डॉ सुनीता सिंह एवं  असिस्टेंड वाईस प्रेसीडेंट, साई कंसलटेंसी, अहमदाबाद शामिल होंगे।