होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी

सेवा पखवाड़ा अभियान में स्वदेशी उत्पादों की प्रदर्शनी, विधायक जैन ने की मातृशक्ति के प्रयासों की सराहना

सागर। सेवा पखवाड़ा अभियान एवं डे-एनयूएलएम योजना के अंतर्गत गठित स्व-सहायता समूह की महिला सदस्यों एवं पीएम स्वनिधि योजना से जुड़ी मातृशक्ति ...

विज्ञापन
Photo of author

Gajendra singh

Post date

Published on:

| खबर का असर

सागर। सेवा पखवाड़ा अभियान एवं डे-एनयूएलएम योजना के अंतर्गत गठित स्व-सहायता समूह की महिला सदस्यों एवं पीएम स्वनिधि योजना से जुड़ी मातृशक्ति ने आज मिनिसिपल स्कूल के बाहर अपने-अपने स्वदेशी उत्पादों के स्टॉल लगाकर उनकी प्रदर्शनी एवं बिक्री की।

इस अवसर पर विधायक शैलेंद्र कुमार जैन एवं भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम तिवारी ने पहुंचकर महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा तैयार किए गए उत्पादों को देखा, खरीदा और उनके उत्साहवर्धन के लिए स्थानीय लोगों से इन उत्पादों को खरीदने की अपील की।

RNVLive

विधायक जैन ने कहा कि “हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा स्वदेशी और आत्मनिर्भरता के संकल्प को साकार किया जा रहा है। हमारे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का भी सपना है कि हम अपने स्थानीय उत्पादों को आगे बढ़ाएं। हमारी मातृशक्ति और अन्य लोग जो स्थानीय स्तर पर आत्मनिर्भर बनने का प्रयास कर रहे हैं, अपने उत्पादों का निर्माण स्वयं कर रहे हैं, उन्हें प्रोत्साहित किया जाए और स्वावलंबन की दिशा में आगे बढ़ाया जाए।”

भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम तिवारी ने भी महिलाओं के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की प्रदर्शनी न केवल मातृशक्ति के हुनर को मंच देती है बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी मजबूती प्रदान करती है।

इस अवसर पर जगन्नाथ गुरैया, मनीष चौबे, अमित बैसाखिया, अंशुल परिहार, डब्बू साहू, विकास केसरवानी, कल्पना श्रीवास्तव, विक्रम जैन सहित बड़ी संख्या में स्व-सहायता समूह की महिलाएं मौजूद रहीं।