होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी

नवरात्रि पर मां की आराधना समाज में व्याप्त बुराइयों से लड़ने की शक्ति प्रदान करती है – SP लवली सोनी

भारतीय त्यौहार हमें अपनी संस्कृति से जोड़ने का काम करते हैं – पुलिस प्रशिक्षण शाला में दुर्गा पूजा पर गरबा रास में ...

विज्ञापन
Photo of author

Gajendra singh

Post date

Published on:

| खबर का असर

भारतीय त्यौहार हमें अपनी संस्कृति से जोड़ने का काम करते हैं –

पुलिस प्रशिक्षण शाला में दुर्गा पूजा पर गरबा रास में जमकर थिरके नव आरक्षक

RNVLive

सागर। नवरात्रि के अवसर पर पुलिस ट्रेनिंग स्कूल पीटीएस सागर के प्रांगण में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे नव प्रशिक्षु आरक्षकों के लिए पुलिस अधीक्षक लवली सोनी के निर्देशन में दुर्गा पूजा व गरबा रास का आयोजन किया गया। इस दौरान नव प्रशिक्षु आरक्षक तथा कार्यालयीन स्टाफ की महिलाएं व पुरुष मां दुर्गा की आराधना में विभिन्न भक्ति गीतों पर जमकर थिरके।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्रीमती लवली सोनी ने कहा कि भारतीय त्यौहार हमें अपनी संस्कृति से जोड़ने का काम करते हैं। इसी ध्येय को ध्यान में रखते हुए प्रदेश के विभिन्न दूर दराज के अंचलों से यहां प्रशिक्षण प्राप्त करने आए नव आरक्षकों के लिए ट्रेनिंग के दौरान इस तरह के आयोजन किए जाते है। उन्होंने कहा कि नवरात्रि पर मां की आराधना समाज में व्याप्त बुराइयों से लड़ने की शक्ति प्रदान करती है। इसी शक्ति के साथ हमारे नव आरक्षक पुलिस विभाग के माध्यम से समाज में व्याप्त बुराइयों को समाप्त करने में कारगर साबित हो सकेंगे। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण शाला में विभिन्न तीज त्योहारों पर धर्म और संस्कृति से संबंधित आयोजन कर प्रशिक्षुओं को संस्कृति से जोड़े रखने का प्रयास किया जाता है।

पुलिस प्रशिक्षण शाला द्वारा आयोजित गरबा रास में सराहनीय प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को एसपी लवली सोनी ने पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया। इस दौरान शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय के शिक्षाविद डॉ संदीप सबलोक भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में पीटीएस सागर के लाइन ऑफिसर ज्ञानेंद्र शुक्ला, निरीक्षक दीपाली पांडे, निवेदिता सोनी, अफ़रोज़ खान, केशव नारायण, मनीषा सिंह राठौर, क्वाटर मास्टर हिमांशु भिंडया, सी डी आई, प्रनेंद्र तिवारी सब इंस्पेक्टर गिरजा देवी, मीनू पाठक समेत समस्त पीटीएस स्टाफ का विशेष सहयोग रहा।