होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी

सागर में बाइक चोर पकड़ने गई पुलिस के हाथ खाली, सामने भागा चोर

सागर। जिला अस्पताल परिसर से करीब 20 दिन पहले एक अस्पताल के कर्मचारी की बाइक शाम के समय चोरी चली गई थी। ...

विज्ञापन
Photo of author

Gajendra singh

Post date

Published on:

| खबर का असर

सागर। जिला अस्पताल परिसर से करीब 20 दिन पहले एक अस्पताल के कर्मचारी की बाइक शाम के समय चोरी चली गई थी। जिसकी रिपोर्ट कर्मचारी ने गोपालगंज थाना में की थी। साथ ही कर्मचारी ने बाइक चोरी करने वाले की फोटो और वीडियो भी पुलिस को दी थी।

लेकिन इस सब के बाद भी पुलिस ने आरोपी को पकड़ने का कोई प्रयास नहीं किया। जिसके कारण चोर ने तीन दिन पहले बीएमसी के सामने स्थित मौल से फिर एक बाइक चोरी कर ली। इस बार भी बाइक मालिक ने चोर की फोटो सहित बाइक चोरी होने की शिकायत गोपालगंज थाना में की। लेकिन पुलिस उक्त चोर को पकड़ने के प्रयास नहीं कर रही थी।

RNVLive

सूत्रों ने बताया कि जब इन चोरियों की जानकारी पुलिस के आला अधिकारियों को लगी। तो उन्होंने शनिवार को चोर को पकड़ने का आदेश दिए। आदेश के तहत जब गोपालगंज थाना पुलिस रविवार को राहतगढ़ थाना क्षेत्र में बाइक चोर को पकड़ने पहुंची तो बाइक चोर पुलिस के सामने ही भाग गया। जिसे पुलिस ने पकड़ने का प्रयास किया लेकिन चोर पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब रहा।