नवरात्रि में सतनाम नर्सिंग होम में कन्या का जन्म होने पर सारा खर्च उठाएगा अस्पताल प्रबंधन, मनी सिंग ने लिया निर्णय

नवरात्रि में सतनाम नर्सिंग होम में कन्या का जन्म होने पर सारा खर्च उठाएगा अस्पताल प्रबंधन, मनी सिंग ने लिया निर्णय

सागर। मकरोनिया का सतनाम नर्सिंग होम करीब 50 सालों से अपने मरीजो के प्रति सेवा भाव को लेकर ईमानदार बना हुआ है,इसके संचालक डॉक्टर गुरनाम सिंह और उपसंचालक एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर त्रिपत कौर अपने सहज व्यवहार और कार्यशैली की वजह से आसपास सहित दूरस्थ ग्रामीण इलाकों से यहां अपना इलाज करने वालों के बीच खासे लोक प्रिय हैं लोग डॉक्टर गुरनाम सिंह और डॉक्टर के त्रिपत कौर की तारीफ करते नहीं थकते।शहर में कई निजी अस्पताल संचालित है बावजूद इसके सतनाम नर्सिंग होम ने लोगों के बीच एक खास रिश्ता कायम किया हुआ है,वहीं अगर डॉक्टर त्रिपत कौर की बात करें तो उनके द्वारा आज तक कोई भी प्रसव सीजर के माध्यम से नहीं कराया गया है,वह हमेशा ही सामान्य प्रसव कराती हैं इसको लेकर उनका कहना है की सर्जरी में अतिरिक्त खर्च आता है जिसका वहन शहर का कमजोर तबका और ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले मरीज नहीं कर पाते,इसी बात को ध्यान में रखते हुए हमारे यहां सामान्य प्रसव ही किया जाता है, इस बात का उदाहरण उसे वक्त भी नजर आया जब डॉ कौर अस्वस्थ होने के बाद आईसीयू में थी और उनकी हालत नाजुक थी उनके द्वारा किए गए जन सेवा कार्यों की बदौलत और इन लोगों की प्रार्थनाओं के बल पर एक बार फिर डॉ कौर मरीजो का नियमित रूप से इलाज कर रही है, तो वही डॉ गुरनाम सिंग जी के भी कई उदाहरण है जिन्होंने मरीज से बिना पैसे लिए ही न केवल उनका इलाज किया बल्कि उन्हें घर जाने के लिए किराया भी अपनी जेब से दिया उनकी यही करुणा यहां आने वाले लोगों में चर्चा का विषय रहती है,वैसे भी परमार्थ और सेवा भाव के लिए सिख समुदाय जाना है,वही सतनाम नर्सिंग होम के सहयोगी और सतनाम वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष मनी सिंग गुरोंन भी माता-पिता के इस पुण्य कार्य में किसी न किसी रूप में सहभागी बने रहते हैं,समय-समय पर मनी सिंग के द्वारा मरीज को राहत देने का प्रयास किया जाता रहा है,इस बार भी नवरात्रि के शुभ अवसर पर नर्सिंग होम की उपसंचालक डॉ कौर और जन सेवक मनी सिंग ने सतनाम नर्सिंग होम से जुड़े और यहां इलाज रत प्रसूति महिलाओं के हित में एक निर्णय लिया है।मनी सिंग का कहना है कि इस नवरात्रि में प्रतिपदा से लेकर नवमी के बीच एक प्रसूति महिला जो कन्या को जन्म देगी उसका पूरा खर्चा नर्सिंग होम द्वारा उठाया जाएगा,उसे किसी भी तरह का कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा,मनी सिंग सिंह ने बताया की शक्ति की भक्ति का पर्व नवरात्र प्रारंभ हो गए है अब हर कोई मां की भक्ति में लीन नजर आएगा,सनातन धर्म में नवरात्र में कन्या पूजन व कन्याओं का सम्मान करना पुण्य कार्य माना जाता है इसी बात को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है।वैसे मनी सिंग की दरिया दिली किसी से छिपी नहीं है,लंबे समय से वह समाज सेवा के क्षेत्र में लगातार जन सेवा कर रहे हैं समय-समय पर उनके द्वारा कई ऐसे कार्य किया जा चुके हैं जिनकी बदौलत मनी सिंग कई मंचों पर सम्मानित भी हो चुके हैं,और लगातार उनके अंदर जन सेवा का भाव बढ़ता जा रहा है।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top