डीएपी उर्वरक के अवैध भण्डारण करने पर एफआईआर दर्ज
सागर। कलेक्टर संदीप जी.आर. के निर्देशन में दिनांक 16/09/2025 को ग्राम भानगढ़ में डीएपी उर्वरक के अवैध भंडारण करने पर एसडीएम बीना श्री विजय डहेरिया एवं उर्वरक निरीक्षक दीपेश मोघे के द्वारा कार्यवाही की गई। मौके का निरीक्षण करने पर विद्यासागर हार्डवेयर, भानगढ़ के सामने स्थित दुकान में अवैध उर्वरक डीएपी लगभग 100 बोरी रखा पाया गया तथा ग्राम भानगढ़ में ही खिमलासा रोड पर शासकीय जमीन पर बने अवैध मकान में अनुमानित 150 बोरी डीएपी उर्वरक रखा पाया गया। मौके पर एसडीएम बीना एवं उनकी टीम के समक्ष, कृषि विभाग के अधिकारी द्वारा उर्वरक के सैंपल लिए गए। अवैध मकान के कब्जाधारी ओमप्रकाश कुर्मी के कथन लिए गए। ओमप्रकाश द्वारा बताया गया कि मकान, अनिल कुमार जैन उर्फ पप्पू सेठ को किराए पर दिया है तथा बताया गया कि पप्पू सेठ द्वारा मकान किराये पर लेकर अवैध रूप से विक्रय करने के लिए डीएपी का भण्डारण किया गया है। उर्वरक का भंडारण केनरा बैंक के सामने, शटर में भी अवैध रूप से किया गया है जो सुरेन्द्र जैन पिता सनत कुमार जैन द्वारा उनके स्वामित्व का बताया है। बिना लाइसेंस एवं बिना किसी वैध दस्तावेजों के अवैध रूप से उर्वरक भण्डारण उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 के उपबंधों का स्पष्ट उल्लंघन करना पाया गया। डीएपी उर्वरक के अवैध भण्डारण करने पर भंडारण स्थल को सील कर संबंधित के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई की गई।
ख़ास ख़बरें
- 17 / 09 : कलेक्टर के निर्देश पर मेडिकल स्टोर्स पर सख्ती, अनियमितताओं में कई दुकानें सील
- 17 / 09 : डीएपी उर्वरक के अवैध भण्डारण करने पर एफआईआर दर्ज
- 17 / 09 : कलेक्टर की बड़ी कार्रवाई : समय सीमा बैठक में बगैर सूचना के अनुपस्थित रहने पर कारण बताओं नोटिस जारी
- 17 / 09 : पीएम मोदी ने धार से दी ‘पीएम मित्र पार्क’ की सौगात, बोले- “ये नया भारत है, घर में घुसकर मारता है”
- 17 / 09 : खजुराहो के मंदिर में भगवान विष्णु की मूर्ति को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने कही बड़ी बात ?
डीएपी उर्वरक के अवैध भण्डारण करने पर एफआईआर दर्ज

KhabarKaAsar.com
Some Other News