पीएम मोदी ने धार से दी ‘पीएम मित्र पार्क’ की सौगात, बोले- “ये नया भारत है, घर में घुसकर मारता है”

पीएम मोदी ने धार से दी ‘पीएम मित्र पार्क’ की सौगात, बोले- “ये नया भारत है, घर में घुसकर मारता है”

धार। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को अपने जन्मदिन के अवसर पर मध्य प्रदेश के धार जिले के भैंसोला गांव में देश के पहले पीएम मित्र पार्क का शिलान्यास किया। इस मौके पर उन्होंने स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार एवं पोषण अभियान की शुरुआत और सुमन सखी चैटबॉट का लोकार्पण भी किया।

पीएम मोदी ने नर्मदा मैया और भारत माता की जय के नारों से अपने संबोधन की शुरुआत की। उन्होंने धार की धरती को पराक्रम और प्रेरणा की भूमि बताते हुए कहा कि महाराजा भोज का शौर्य और महर्षि दधिचि का त्याग हम सभी को राष्ट्र सेवा की राह दिखाता है।

आतंकवाद पर सख्त रुख

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद को भारत बर्दाश्त नहीं करेगा।
उन्होंने कहा, “पाकिस्तान से आए आतंकियों ने हमारी बहनों का सिंदूर उजाड़ा था। हमने ऑपरेशन सिंदूर कर आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया। नया भारत किसी की परमाणु धमकियों से डरता नहीं, बल्कि घर में घुसकर मारता है।”

हैदराबाद लिबरेशन डे का उल्लेख

पीएम ने 17 सितंबर को ऐतिहासिक दिन बताते हुए कहा कि आज ही के दिन सरदार पटेल की शक्ति से हैदराबाद को आजादी मिली थी। उन्होंने कहा कि हैदराबाद में आजादी का जश्न आज भी उसी शान से मनाया जा रहा है।

महिलाओं के स्वास्थ्य को समर्पित योजना

पीएम मोदी ने स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान का विस्तार से उल्लेख किया।
उन्होंने कहा, “घर की मां स्वस्थ रहती है तो पूरा परिवार स्वस्थ रहता है। बीपी, डायबिटीज, एनीमिया, टीबी और कैंसर जैसी बीमारियों की शुरुआती जांच अब मुफ्त होगी। दवा भी मुफ्त मिलेगी। ये अभियान विजयादशमी तक चलेगा।”

उन्होंने माताओं-बहनों से अपील की कि वे बिना संकोच हेल्थ कैंप में जांच जरूर कराएं।

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने पर जोर

पीएम मोदी ने बताया कि उनकी सरकार ने महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए बड़े कदम उठाए हैं।

मुफ्त अनाज योजना से गरीब परिवारों को सहारा मिला।

पीएम मुद्रा योजना से महिलाएं स्वरोजगार की ओर बढ़ीं।

अब तक 2 करोड़ महिलाएं ‘लखपति दीदी’ बन चुकी हैं।

महिलाएं बैंक सखी और ड्रोन दीदी बनकर ग्रामीण अर्थव्यवस्था की धुरी बन रही हैं।

आदिवासी समाज और सिकल सेल अभियान

पीएम ने कहा कि आदिवासी इलाकों में सिकल सेल एनीमिया बड़ी समस्या है।
उन्होंने बताया कि अब तक 5 करोड़ लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है और मध्य प्रदेश में इस अभियान का 1 करोड़वां कार्ड वितरित किया गया है।

धार को मिलेगा ‘कॉटन कैपिटल’ का दर्जा

भैंसोला में 2158 एकड़ भूमि पर 2100 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला पीएम मित्र पार्क, कपास आधारित उद्योगों का सबसे बड़ा निवेश प्रोजेक्ट होगा।

यहां से 3 लाख रोजगार सृजित होंगे।

6 लाख कपास उत्पादक किसान लाभान्वित होंगे।

प्रदेश की कपास उत्पादन क्षमता को सीधे वैश्विक बाजार से जोड़ा जाएगा।

पीएम ने कहा कि यह परियोजना उनके विजन “फार्म से फाइबर, फैक्ट्री से फैशन और फॉरेन” को साकार करेगी।

मुख्यमंत्री मोहन यादव का संबोधन

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश को ऐतिहासिक सौगात दी है।
उन्होंने कहा, “आज हमारा सौभाग्य है कि पीएम मोदी अपना जन्मदिन हमारे आदिवासी अंचल में मना रहे हैं। आपके नेतृत्व में आतंकवाद पर जीरो टॉलरेंस की नीति से दुनिया ने भारत की शक्ति को देखा है। धार का पीएम मित्र पार्क प्रदेश की अर्थव्यवस्था को नई दिशा देगा।”

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top