कलेक्टर के निर्देश पर आंगनवाड़ियों का किया जा रहा है निरीक्षण,अनुपस्थित और लापरवाह शासकीय सेवकों को दिए गए नोटिस

कलेक्टर के निर्देश पर आंगनवाड़ियों का किया जा रहा है निरीक्षण,अनुपस्थित और लापरवाह शासकीय सेवकों को दिए गए नोटिस
सागर। कलेक्टर संदीप जी आर द्वारा जिले में शिक्षा एवं स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को बेहतर से बेहतर बनाने के लिए अधिकारियों को लगातार सक्रीय रूप से कार्य करने एवं अनुपस्थित और लापरवाह शासकीय सेवकों पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया हैं। इसी परिपेक्ष्य में जिला कार्यक्रम अधिकारी भरत सिंह राजपूत द्वारा परियोजना देवरी के तीन आंगनबाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण किया गया जिसमें आंगनबाड़ी केंद्र कटंगी बंद पाया गया कार्यकर्ता सूरज लोधी अनुपस्थित पाई गई, आंगनबाड़ी केंद्र शासकीय दिशा निर्देशों के अनुरूप स्थल पर संचालित होता नहीं पाया गया केंद्र की साफ सफाई आने जाने का मार्ग चाइल्ड फ्रेंडली नही था।  आंगनबाड़ी केंद्र झुंकू 2 बंद पाया गया आंगनवाड़ी कार्यकर्ता  सावित्री साहू एवं सहायिका सदा रानी बंसल अनुपस्थित पाई गई केंद्र में ताला लगा पाया गया आंगनबाड़ी की किसी भी गतिविधि का संचालन कार्यकर्ता सहायिका द्वारा नहीं किया जा रहा था। उक्त लापरवाही के संबंध में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सूरज लोधी, सावित्री साहू एवं सहायिका सदारानी बंसल को नोटिस जारी किया गया। औचक निरीक्षण के दौरान आंगनबाड़ी केंद्र झुंकू 1 संचालित पाया गया आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती सीमा अरेले फेस कैप्चर ई केवाईसी करती हुई पाई गई एवं सहायिका श्री कुंवर बाई केंद्र पर उपस्थिति पाई गई आंगनबाड़ी केंद्रों के नियम अनुसार संचालन के संबंध में जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा संबंधित सेक्टर पर्यवेक्षकों एवं परियोजना अधिकारी देवरी को दिशा निर्देश दिए गए एवं लापरवाही बरतने वाली कार्यकर्ताओं पर अनुशासनात्मक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top