सागर: बीटीआईआरटी कॉलेज में राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस 2025 का सफल आयोजन
“प्रथम वर्ष के छात्रों को मिला इनोवेशन के साथ नैसर्गिक प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर”
सागर। प्रदेश के प्रतिष्ठित तकनीकी संस्थान बाबूलाल तराबाई इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एंड टेक्नोलॉजी (नैक द्वारा मान्यता प्राप्त) BTIRT कॉलेज,सागर में 30 अगस्त को राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस 2025 का आयोजन बड़े उत्साह एवं गरिमामय वातावरण में किया गया। इस वर्ष कार्यक्रम का विषय था – “आर्यभट्ट से गगनयान: प्राचीन ज्ञान से असीम संभावनाओं तक”।
कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज परिसर के सेमिनार हॉल एवं कैंपस प्रांगण में हुआ। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा और रचनात्मकता का परिचय देते हुए विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया।
कार्यक्रम में छात्रों की वैज्ञानिक दृष्टिकोण एवं रचनात्मकता को प्रोत्साहित करने हेतु कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिनमें प्रमुख रूप से –क्विज प्रतियोगिता,पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता,मॉडल मेकिंग प्रतियोगिता,रंगोली प्रतियोगिता
इन प्रतियोगिताओं ने छात्रों में अंतरिक्ष विज्ञान के प्रति जिज्ञासा और इनोवेशन की भावना को और गहराई प्रदान की। निर्णायक सदस्य समिति के रूप में संस्था के विभिन्न तकनीकी संकायों के विशेषज्ञ वरिष्ठ शिक्षकगण उपस्थित रहे।
विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित कार्यक्रम में बीटी ग्रुप के ग्रुप रजिस्ट्रार डॉ. तरुण कुमार सिंह ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस जैसे अवसर युवाओं के लिए केवल उत्सव ही नहीं बल्कि ज्ञानवर्धन और इनोवेशन की दिशा में एक महत्वपूर्ण पड़ाव होते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से छात्रों में रचनात्मक सोच का विकास होता है और वे विज्ञान एवं तकनीक के नए आयामों की ओर बढ़ने के लिए प्रेरित होते हैं।
कॉलेज के प्राचार्य डॉ. वीरेश कुमार फुस्केले ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आज के प्रतियोगिताएं और गतिविधियाँ छात्रों को केवल प्रतिस्पर्धा का अनुभव ही नहीं करातीं बल्कि उनमें वैज्ञानिक दृष्टिकोण, आत्मविश्वास और टीम वर्क की भावना भी विकसित करती हैं।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बीटी ग्रुप चेयरमैन श्री संतोष जैन घड़ी एवं ग्रुप सचिव डॉ. सत्येन्द्र जैन ने छात्रों को शुभकामनाएं दीं और उज्जवल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम का समन्वयन फैकल्टी सदस्य पुनीत शुक्ला एवं गजेन्द्र सिंह द्वारा किया गया, जबकि पुरस्कार वितरण समारोह का सफल संचालन श्री हेमंत जैन ने किया।
सभी प्रतियोगिताओं के विजेताओं एवं प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। विजेताओं का पुरस्कार वितरण ग्रुप रजिस्ट्रार डॉ. तरुण कुमार सिंह एवं प्राचार्य डॉ. वीरेश कुमार फुसकेले के कर कमलों द्वारा संपन्न हुआ।
अन्य प्रतिभागी छात्र छात्राओं को इंजी. हेमंत जैन,श्रीमती मेघा सोनी,इंजी. गौरव खरे डाॅ आशीष दुबे,श्रीमती कल्पना भार्गव द्वारा मेडल प्रदान किये गये।
कार्यक्रम का समापन श्रीमती कल्पना भार्गव के आभार प्रदर्शन के साथ हुआ। उन्होंने सभी उपस्थित अतिथियों, फैकल्टी सदस्यों, आयोजकों एवं प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम में फैकल्टी सदस्य आशिमा जैन,महिमा जैन, दीक्षा जैन, रश्मि शुक्ला, मंंतिषा खान, ईश्वर बहादुर, आशीष चौबे,आकाश दुबे, बी के पांडे, अभिषेक जाटव तथा अन्य विभाग एवं स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे और आयोजन को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाई।
इस आयोजन ने न केवल छात्रों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर दिया, बल्कि उन्हें भारत की अंतरिक्ष यात्रा की प्रेरणादायक गाथा से जोड़ते हुए भविष्य के वैज्ञानिक इनोवेशन्स के प्रति जागरूक किया।