देवरी नगर पालिका अध्यक्ष पद से हटाए जाने के बाद हलचल तेज: CMO और लेखपाल पर भी कार्रवाई के संकेत, विधायक पटेरिया का बयान

देवरी नगर पालिका अध्यक्ष पद से हटाए जाने के बाद हलचल तेज: CMO और लेखपाल पर भी कार्रवाई के संकेत, विधायक पटेरिया का बयान

देवरी (सागर)। देवरी नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष नेहा अलकेश जैन को वित्तीय अनियमितताओं के आरोपों के चलते पद से पृथक किए जाने के बाद नगर में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है। क्षेत्र के विधायक बृज बिहारी पटेरिया ने देर रात पत्रकारों से बातचीत में संकेत दिए कि अब सीएमओ और लेखपाल पर भी कार्रवाई हो सकती है। उनका कहना है कि “आरोप सिद्ध हो चुके हैं और कार्रवाई प्रक्रिया में है।”

जश्न का माहौल: आतिशबाजी और मिठाइयाँ

निर्णय के अगले दिन भी नगर में उत्सव जैसा माहौल रहा। नगर पालिका चौराहे पर मंगलवार को जमकर आतिशबाजी हुई और मिठाइयाँ बाँटी गईं। विधायक समर्थकों के साथ 12 पार्षदों ने भी खुशी का इजहार किया। विधायक पटेरिया ने कहा कि अध्यक्ष पद से हटाए जाने के बाद से लगातार बधाइयाँ मिल रही हैं। उन्होंने दावा किया कि इस फैसले से भाजपा के साथ-साथ कांग्रेस के कार्यकर्ता भी संतुष्ट दिखाई दे रहे हैं।

अगली अध्यक्षता पार्टी नेतृत्व तय करेगा

अगले नगर पालिका अध्यक्ष को लेकर पूछे गए प्रश्न पर विधायक पटेरिया ने कहा कि अंतिम निर्णय पार्टी नेतृत्व करेगा। उन्होंने कहा कि पार्षदों के बीच सहमति बने, यह प्राथमिकता रहेगी, और सभी पार्षद मिलकर जो सुझाव देंगे, उसे पार्टी फोरम पर रखा जाएगा।

पीछे हाथ बँधे… मुंह पर ताला”पुराने बयान पर स्पष्टीकरण

विधानसभा में दिए अपने बयान “पीछे हाथ बंधे हैं, मुंह में ताला लगा है; कैसे कहें, किससे कहें; मेरे पैर का काँटा निकाल दो”पर सफाई देते हुए पटेरिया ने कहा कि वह अपना पक्ष रखने का एक ढंग था। जब उनसे पूछा गया कि क्या अध्यक्ष हटाए जाने के बाद “पैर का काँटा निकल गया” और “दर्द कम हुआ”, तो उन्होंने दोहराया कि प्रक्रिया आगे बढ़ रही है और संबंधित अधिकारियों पर भी कार्रवाई होगी।

CMO और लेखपाल पर संभावित कार्रवाई

विधायक के अनुसार, सीएमओ और लेखपाल पर लगे आरोप भी जाँच के दायरे में हैं। उन्होंने कहा कि “सभी पर कार्रवाई होगी,” और यह पूरी प्रक्रिया नियमों के अनुरूप संपन्न कराई जाएगी। सूत्रों के मुताबिक, संबंधित विभाग से रिकॉर्ड एवं वित्तीय लेन-देन की फाइलें तलब की जा सकती हैं। (आधिकारिक आदेश का इंतजार है।)

पृष्ठभूमि: आरोप और प्रशासनिक कदम

सूत्र बताते हैं कि अध्यक्ष के विरुद्ध वित्तीय अनियमितताओं से जुड़े आरोपों की जांच के बाद शासन स्तर पर अध्यक्ष को पद से पृथक करने का फैसला लिया गया। इसके पश्चात नगर में राजनीतिक बयानबाज़ी तेज है और विभिन्न दलों के नेता अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएँ दे रहे हैं।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top