सागर–/दिनांक 5/7/17 को लगभग साम 8.30 पथरिया जाट के पास अज्ञात आरोपियों ने तहसीली निवासी रत्नेश उर्फ रत्तू यादव की फिल्मी स्टायल में गोली मारकर हत्या कर दी थी ,आज पुलिस ने पत्रकार वार्ता के दौरान किया वारदात का खुलासा,पुलिस ने बताया कि ,कुल 7 आरोपियों ने वारदात को बड़े ही शातिर तरीके से अंजाम तक पहुँचाया जिसमे से पुलिस के हत्थे 5 आरोपी लग चुके है उक्त आरोपी -अमित उर्फ टिम्मा,अब्बू यादव,सोनू विश्वकर्मा,भूपेश पटेल,अमित उर्फ गुंडा,संदीप उर्फ दवडे,है आरोपी जिसमे से 2 गोलू हैदर अभी भी फरार है ,घटना के समय से ही पुलिस अधीक्षक ने मामले की गंभीरता देख स्वयं इस केस की कमान अपने हाथों में लेकर टीम गठित की जिसमे CSP गौतम सोंलकी, Ti बीएम दुवेदी,Ti आलोक सिंह परिहार,आ शरद तिवारी,आ मुकेश दुनेरिया,जानकी मिश्रा आदी थे वही साइवर सेल का भी अहम रोल रहा इस खुलासे में जिसमे एक्सपर्ट सौरव रैकवार,अमर तिवारी,दीपक राजपूत ने रात दिन एक कर केस मे सहयोग किय ! इसी दौरान एसपी अतुलकर ने बताया कि अपराधी कितना भी शातिर हो पुलिस के शिकंजे से बच नही सकता !
ख़ास ख़बरें
- 08 / 09 : व्यापारियों ने दिया निगमायुक्त को ज्ञापन, अब अनुज्ञप्ति लायसेंस स्थगित, पुनः विचार होगा
- 08 / 09 : MP: 20 IPS अधिकारियों के तबादले हुए
- 08 / 09 : खाद्य पदार्थो में मिलावट एवं नशे से मुक्ति के लिए जांच दल गठित
- 08 / 09 : खेल में जीतते हैं, सीखते हैं लेकिन हारते नहीं, खेलते रहिए और आगे बढ़ते रहिए – कलेक्टर
- 08 / 09 : कलेक्टर के निर्देश पर प्रस्तावित देवल गौशाला की दस एकड़ जमीन से हटाया गया अतिक्रमण
सागर का बहुप्रतीक्षित रत्तू मर्डर केस सुलझा !

KhabarKaAsar.com
Some Other News
कुछ अन्य ख़बरें
-
MP: 20 IPS अधिकारियों के तबादले हुए
08/09/2025 प्रशासन, मध्य प्रदेश