सागर–/दिनांक 5/7/17 को लगभग साम 8.30 पथरिया जाट के पास अज्ञात आरोपियों ने तहसीली निवासी रत्नेश उर्फ रत्तू यादव की फिल्मी स्टायल में गोली मारकर हत्या कर दी थी ,आज पुलिस ने पत्रकार वार्ता के दौरान किया वारदात का खुलासा,पुलिस ने बताया कि ,कुल 7 आरोपियों ने वारदात को बड़े ही शातिर तरीके से अंजाम तक पहुँचाया जिसमे से पुलिस के हत्थे 5 आरोपी लग चुके है उक्त आरोपी -अमित उर्फ टिम्मा,अब्बू यादव,सोनू विश्वकर्मा,भूपेश पटेल,अमित उर्फ गुंडा,संदीप उर्फ दवडे,है आरोपी जिसमे से 2 गोलू हैदर अभी भी फरार है ,घटना के समय से ही पुलिस अधीक्षक ने मामले की गंभीरता देख स्वयं इस केस की कमान अपने हाथों में लेकर टीम गठित की जिसमे CSP गौतम सोंलकी, Ti बीएम दुवेदी,Ti आलोक सिंह परिहार,आ शरद तिवारी,आ मुकेश दुनेरिया,जानकी मिश्रा आदी थे वही साइवर सेल का भी अहम रोल रहा इस खुलासे में जिसमे एक्सपर्ट सौरव रैकवार,अमर तिवारी,दीपक राजपूत ने रात दिन एक कर केस मे सहयोग किय ! इसी दौरान एसपी अतुलकर ने बताया कि अपराधी कितना भी शातिर हो पुलिस के शिकंजे से बच नही सकता !
ख़ास ख़बरें
- 06 / 07 : एक से डेढ़ माह के अंदर होगा साई वाटिका कॉलोनी की सड़क का निर्माण: निगमायुक्त
- 06 / 07 : सतनाम वेलफेयर सोसाइटी की सीनियर डॉ त्रपत कौर का 8 जुलाई को जन्मदिन, रजिस्ट्रेशन फीस रहेगी फ्री
- 06 / 07 : श्रमिकों के लिए संचालित योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित कराएं – कमिश्नर
- 06 / 07 : साई वाटिका कॉलोनी में सड़क नहीं तो सड़कों पर उतरे लोग: एप्रोच रोड की मांग को लेकर घंटों भोपाल रोड जाम, निगम ने जल्द निर्माण का दिया भरोसा
- 06 / 07 : बुंदेलखंड के इस किले में ताला चाबी की आकृति छुपे खजाने की ओर करती हैं इशारा
सागर का बहुप्रतीक्षित रत्तू मर्डर केस सुलझा !

KhabarKaAsar.com
Some Other News