सागर जिले में दिल दहला देने वाली घटना: खुरई में एक ही परिवार के चार लोगों ने की आत्महत्या
सागर। सागर जिले के खुरई तहसील अंतर्गत टीहर गांव में शुक्रवार देर रात एक ही परिवार के चार सदस्यों द्वारा सामूहिक आत्महत्या किए जाने से इलाके में सनसनी फैल गई। खेत में बने घर में मां, पिता, बेटी और बेटे ने जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है, लेकिन अब तक आत्महत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है।
मरने वालों में मां, पिता, बेटी और बेटा शामिल
मृतकों की पहचान मनोहर लोधी (45), उनकी मां फूलरानी (70), बेटी शिवानी (18) और बेटा अनिकेत (16) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मनोहर की पत्नी कुछ दिन पहले मायके गई हुई थी। शुक्रवार रात अचानक उल्टियों की आवाज सुनकर ऊपरी मंजिल पर रहने वाला मनोहर का भाई नीचे पहुंचा, जहां उसने पूरे परिवार को तड़पते देखा।
गांव वालों की मदद से पहुंचाया अस्पताल, चारों की मौत
परिवार को तुरंत खुरई अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन तब तक फूलरानी और अनिकेत की मौत हो चुकी थी। शिवानी ने अस्पताल में दम तोड़ा, वहीं मनोहर की जान जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में चली गई। घटना की खबर से गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
मनोहर का भाई बौद्धिक दिव्यांग, कुछ पता नहीं चल सका कारण का
मनोहर के भाई नंदराम ने बताया कि वह ऊपरी मंजिल पर रहता है और खांसने की आवाज सुनकर नीचे आया था। उसने बताया कि साथ रह रहा एक और भाई बौद्धिक रूप से दिव्यांग है। परिवार ने ऐसा खौफनाक कदम क्यों उठाया, यह किसी को नहीं पता। मनोहर के कुल चार भाई हैं, जिनमें से दो गांव में रहते हैं।
पुलिस को सल्फास से आत्महत्या की आशंका
खुरई शहरी थाना प्रभारी योगेन्द्र सिंह दांगी ने बताया, “प्रथम दृष्टया सल्फास खाने से आत्महत्या की बात सामने आ रही है। संभवतः मामला पारिवारिक कारणों से जुड़ा हो सकता है। शवों का पोस्टमार्टम कराकर आगे की कार्रवाई की जाएगी। परिवार के अन्य सदस्यों के बयान के बाद ही सच्चाई सामने आएगी।”