होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी

विधायक शैलेंद्र जैन ने विश्वकर्मा समाज को दिए 200 कुर्सियाँ और बर्तन, पर्यावरण संरक्षण व रोजगार का संदेश भी दिया

विधायक शैलेंद्र कुमार जैन ने विश्वकर्मा समाज को दिए 200 कुर्सियाँ और बर्तन, पर्यावरण संरक्षण व रोजगार का संदेश भी दिया सागर। ...

विज्ञापन
Photo of author

Gajendra Thakur

Post date

Published on:

| खबर का असर

विधायक शैलेंद्र कुमार जैन ने विश्वकर्मा समाज को दिए 200 कुर्सियाँ और बर्तन, पर्यावरण संरक्षण व रोजगार का संदेश भी दिया

सागर। जनसेवा और पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को एक बार फिर दर्शाते हुए विधायक शैलेंद्र कुमार जैन ने विश्वकर्मा समाज को मंगल भवन हेतु 200 कुर्सियाँ और स्टील बर्तनों का सेट प्रदान किया इस अवसर पर उनके साथ भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम तिवारी,नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार भी मौजूद थे,उनकी इस पहल से न केवल सामाजिक आयोजनों में सुविधा बढ़ेगी, बल्कि प्लास्टिक डिस्पोजल के उपयोग में भी कमी आएगी।
इस अवसर पर विधायक जैन ने कहा कि हमने जब मंगल भवन का निर्माण किया तब आप हमारे मन में यह भाव था समाज का वह गरीब वर्ग जो आर्थिक तंगी के कारण बड़े-बड़े मैरिज गार्डन और होटल में अपने बच्चों के विवाह एवं मांगलिक कार्यक्रम संपन्न नहीं कर पाते हैं हम उन्हें एक अच्छा स्थान उपलब्ध कराए आज इसी कड़ी में हमने अंबेडकर वार्ड के भवन में 200 कुर्सियां और 200 बर्तनों का सेट उपलब्ध कराया है जो एक सामान्य वर्ग के मांगलिक कार्यक्रमों के लिए पर्याप्त है उन्होंने कहा कि हम सभी का कर्तव्य है कि हम अपने समाज की जरूरतों के साथ-साथ पर्यावरण के प्रति भी जिम्मेदार रहें। प्लास्टिक डिस्पोजल का उपयोग ना केवल पर्यावरण को नुकसान पहुंचाता है, बल्कि हमारे भविष्य की पीढ़ियों के लिए भी खतरा पैदा करता है। स्टील बर्तनों के उपयोग से स्वच्छता बढ़ेगी और प्लास्टिक कचरे में कमी आएगी।

RNVLive

पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक मजबूत कदम

इस पहल से स्थानीय स्तर पर सिंगल यूज़ प्लास्टिक के उपयोग को हतोत्साहित किया जाएगा। सामाजिक आयोजनों में अब बार-बार उपयोग होने वाले बर्तनों का उपयोग होने से कचरे की मात्रा में कमी आएगी और साफ-सफाई में सुधार होगा।
रोजगार सृजन को भी मिलेगा बल

RNVLive

बर्तन दिए जाने से इनके धोने व रख-रखाव के लिए स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे। इससे समाज में स्वावलंबन की भावना को बल मिलेगा।

कार्यक्रम में अनिल विश्वकर्मा,गोविंद सरवैया,नारायण प्रसाद विश्वकर्मा,हरिशंकर विश्वकर्मा,केदार विश्वकर्मा,जय सोनी,संतोष विश्वकर्मा,मनोज शर्मा,मनीष विश्वकर्मा,छोटू विश्वकर्मा,अजय विश्वकर्मा,प्रमोद विश्वकर्मा,मुंशीलाल विश्वकर्मा,राजू विश्वकर्मा,नारायण विश्वकर्मा,जगदीश विश्वकर्मा,तारकेश्वर विश्वकर्मा,विनय विश्वकर्मा,संदीप विश्वकर्मा,महेंद्र विश्वकर्मा,मुकेश विश्वकर्मा सहित
बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे और सभी ने विधायक जैन की इस दूरदर्शी सोच की सराहना की। समाज के वरिष्ठजनों ने कहा कि यह कदम न केवल उपयोगी है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणादायक भी है।

Total Visitors

6189448