रेल्वे और सेतु निगम अधिकारियों के साथ किए गए आर.ओ.बी. निरीक्षण के दौरान सांसद डॉ. लता वानखेड़े ने दिए गुणवत्ता पूर्ण और समयबद्ध निर्माण के निर्देश
सागर। सांसद डॉ. लता गुड्डू वानखेड़े ने रेल्वे विभाग एवं लोक निर्माण विभाग (सेतु निगम) के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ सागर स्टेशन परिसर में चल रहे निर्माण कार्य एवं आर.ओ.बी. क्रमांक 51/1, गेट नंबर 27, 26, 25, और 21 जैसे महत्वपूर्ण निर्माण स्थलों का दौरा किया और कार्य की प्रगति का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान सांसद ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता और समयसीमा को लेकर अधिकारियों से चर्चा करते हुए निर्देशित किया कि सभी कार्य उच्च गुणवत्ता के साथ और निर्धारित समय के भीतर पूर्ण किए जाएं। उन्होंने विभागीय समन्वय को ज़रूरी बताते हुए कहा कि सभी विभाग आपस में सामंजस्य स्थापित कर कार्य करें ताकि किसी भी प्रकार की रुकावट निर्माण कार्य में उत्पन्न न हो।
डॉ. वानखेड़े ने कहा कि यदि अधिकारियों को किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो वे उन्हें तत्काल अवगत कराएं ताकि समस्या का शीघ्र समाधान सुनिश्चित किया जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि आम जनता को हो रही असुविधा को ध्यान में रखते हुए निर्माण कार्य में देरी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
रेल्वे और सेतु निगम के अधिकारियों से हुई चर्चा में निर्माण में आ रही तकनीकी अड़चनों और विलंब के कारणों की विस्तृत जानकारी लेते हुए सांसद ने स्पष्ट कहा कि यह कार्य अत्यंत व्यस्त यातायात क्षेत्रों में हो रहे हैं, जहां यातायात का भारी दबाव रहता है इसलिए निर्माण कार्य में तेजी लाई जाए।
जबलपुर के चक्कर खत्म– सांसद की पहल पर सागर में शुरू हुआ रेल्वे कार्यालय निरीक्षण के दौरान सांसद डॉ. वानखेड़े ने जानकारी दी कि पूर्व में रेल्वे संबंधित अनुमतियों और अन्य आधिकारिक प्रक्रियाओं के लिए अधिकारियों को बार-बार जबलपुर जाना पड़ता था, जिससे कार्यों में देरी होती थी लेकिन अब उन्होंने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जी से भेंट कर सागर में ही रेलवे कार्यालय प्रारंभ करवा दिया है इससे न केवल प्रक्रियाएं सरल हुई हैं, बल्कि निर्माण कार्यों में भी तीव्रता आई है।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि अब चूंकि कागजी कार्यवाहियों के लिए बाहर जाने की आवश्यकता नहीं रही, इसलिए वे इस सुविधा का पूर्ण लाभ उठाते हुए कार्य में देरी न करें। उन्होंने रेलवे और सेतु निगम को निर्देशित किया कि वे प्रत्येक सप्ताह कार्य प्रगति की रिपोर्ट उपलब्ध कराएं ताकि कार्य की मॉनिटरिंग की जा सकें।
निरीक्षण के दौरान सांसद ने अधिकारियों से यह भी जानकारी ली कि उक्त आर.ओ.बी. क्रमांक 51/1, 27, 26, 25 और 21 के निर्माण कार्य कब तक पूर्ण होंगे। इस पर अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि सभी कार्य नवम्बर 2026 तक पूर्ण कर लिए जाएंगे इसके अतिरिक्त, उन्होंने प्लेटफार्म निर्माण कार्यों का भी निरीक्षण किया। जिसमें रेल्वे विभाग के अधिकारियों किये जाने वाले कार्यो के संबंध में बताया कि यात्रियों खासकर दिव्यांग व बुजुर्गो के लिए आने-जाने के लिए ऐक्सीलेटर और लिफ्ट लगाई जाना है नाया फुट ओवर ब्रिज कर निर्माण किया जाना है दो नए प्लेटफार्म, नई पार्किंग व्यवस्था आदि प्रमुख है उन्होंने देखा कि प्लेटफार्म की ऊंचाई तो बढ़ा दी गई है, किंतु छत की ऊंचाई यथावत रहने के कारण यात्रियों को असुविधा हो रही है। इस पर उन्होंने तुरंत संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों को छत की ऊंचाई भी बढ़ाने के निर्देश दिए डॉ. वानखेड़े ने यह भी कहा कि जब तक निर्माण कार्य चल रहा है, तब तक यात्रियों की आवाजाही के लिए वैकल्पिक और सुरक्षित मार्गों की समुचित व्यवस्था की जाए। उन्होंने यह सुनिश्चित करने को कहा कि किसी भी आपातकालीन स्थिति में यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो।
एक पेड़ मां के नाम– सांसद ने किया वृक्षारोपण, दी पर्यावरण संरक्षण की प्रेरणा
निरीक्षण के उपरांत सांसद डॉ. लता गुड्डू वानखेड़े ने ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के अंतर्गत सागर स्टेशन परिसर में वृक्षारोपण किया। इस अभियान के अंतर्गत उन्होंने रेल विभाग, सेतु निगम के अधिकारियों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में पौधे रोपे। उन्होंने इस अवसर पर अधिकारियों को निर्देशित किया कि ये पौधे केवल लगाए न जाएं, बल्कि इनकी नियमित देखभाल की भी उचित व्यवस्था की जाए।
सांसद ने इस अवसर पर एक बच्चे के हाथों वृक्षारोपण करवाकर उसे पर्यावरण के प्रति जागरूक रहने और अपने पूर्वजों के नाम पर वृक्ष लगाने की प्रेरणा भी दी। उन्होंने कहा कि आज के समय में जब पर्यावरणीय संकट गहराता जा रहा है, ऐसे में प्रत्येक व्यक्ति की जिम्मेदारी है कि वह न केवल वृक्ष लगाए, बल्कि उन्हें संरक्षित भी करे।
निरीक्षण के दौरान डिप्टी सीई गतिशक्ति यूनिट जबलपुर नंदित शर्मा, एडीईएन जबलपुर मनोज प्यासी, डिप्टी सीई एन.एस. बुंदेला, सीनियर डीईएन जबलपुर दीप्ती शर्मा, डीसीएम रितेश सोनी, एडीईएन प्रमोद गुप्ता, एसएसई अंशुल दादरया, एएक्सईएन ब्रिज लाईन जबलपुर सी.पी.मंडलाई, ईई पीडब्ल्यूडी सागर नवीन मल्हौवा, एसडीओ पीडब्ल्यूडी साधना सिंह, संब इंजीनियर अभय सोनी, एसएन रिछारिया, स्टेशन सुपरिडेंट वीरेन्द्र कृपलानी, पूर्व जिला अध्यक्ष हरिराम सिंह ठाकुर, भगतसिंह, विक्की विजय गौतम, कैलाश चौरसिया, संतोष ठाकुर, आशालता सिलाकारी, रवि ठाकुर, राकेश शर्मा, विनोद चौकसे, राजकुमार बाथरे, नितेश वानखेड़े, अजय श्रीवास्तव, अक्षत चौकसे, लकी केशरवानी, निखिल तोमर, व अन्य अधिकारी/कर्मचारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।