“सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा” सागर यातायात जागरूकता हेतु चौराहे पर विशेष अभियान
सागर। पुलिस अधीक्षक सागर विकाश कुमार शाहवाल , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर लोकेश कुमार सिंहा की प्रेरणा से यातायात पुलिस सागर एवं टाटा क्रोमा टीम द्वारा मकरोनिया चौराहे पर विशेष यातायात जन-जागरूकता अभियान आयोजित किया गया।
इस अभियान का उद्देश्य आमजन को यातायात नियमों के पालन हेतु प्रेरित करना एवं सड़क दुर्घटनाओं को रोकना था।
कार्यक्रम के दौरान—
दो पहिया वाहनों के चालकों को हेलमेट पहनने की महत्ता बताई गई।
चार पहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट का नियमित उपयोग करने हेतु समझाइश दी गई।
जो वाहन चालक यातायात नियमों का पालन करते पाए गए, उन्हें गुलाब का फूल भेंट कर सम्मानित किया गया एवं उनके जिम्मेदार व्यवहार हेतु आभार प्रकट किया गया।
जनता से अपील की गई कि “यातायात नियमों का पालन न केवल कानूनी कर्तव्य है, बल्कि यह आपके और दूसरों के जीवन की सुरक्षा का आधार भी है।”
इस अवसर पर यातायात सागर की टीम, टाटा क्रोमा के प्रतिनिधिगण, तथा अन्य स्टाफ के सदस्यों ने सक्रिय सहभागिता निभाई।
सागर पुलिस का यह प्रयास नागरिकों को यातायात के प्रति अधिक सजग, जागरूक और उत्तरदायी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
आमजन से आग्रह किया गया कि वे स्वयं भी नियमों का पालन करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें — ताकि सड़क सुरक्षा को व्यवहार में लाया जा सके, न कि केवल नारे तक सीमित रखा जाए।