Wednesday, December 24, 2025

अफसरा टाकीज के पास युवक पर चाकू से हमला, पुलिस ने 24 घंटे में आरोपियों को दबोचा

Published on

अफसरा टाकीज के पास युवक पर चाकू से हमला, पुलिस ने 24 घंटे में आरोपियों को दबोचा

सागर। शहर के तुलसी नगर वार्ड में रहने वाले राजेश बंसल (40) पर बीते रविवार 7 जुलाई की शाम अफसरा टाकीज के पास दो लोगों ने चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। अचानक हुए इस हमले में राजेश को पेट, जांघ और शरीर के अन्य नाजुक हिस्सों में गंभीर चोटें आईं। हालत इतनी गंभीर थी कि अगर समय पर इलाज नहीं मिलता तो उनकी जान भी जा सकती थी।

जानकारी मिलते ही थाना कैंट प्रभारी श्री रोहित डोंगरे के निर्देश पर पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और घायल को प्राथमिक उपचार देने के बाद प्राइवेट वाहन की मदद से बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज सागर में भर्ती कराया। फिलहाल घायल का इलाज जारी है।

पीड़ित राजेश की ओर से अनीता सेन निवासी सुल्तानगंज ने थाना कैंट में रिपोर्ट दर्ज कराई। शिकायत में सुल्तानगंज निवासी कपिल बंसल और एक नाबालिग पर राजेश की हत्या का प्रयास करने, गाली-गलौज और गंभीर मारपीट के आरोप लगाए गए। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने तत्काल हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

तेज कार्रवाई, आरोपियों को 24 घंटे में दबोचा

पुलिस अधीक्षक विकाश कुमार शाहवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लोकेश सिन्हा और नगर पुलिस अधीक्षक ललित कुमार कश्यप के मार्गदर्शन में थाना कैंट पुलिस ने एक विशेष टीम बनाई। टीम ने तकनीकी विश्लेषण और मुखबिर तंत्र के जरिए लगातार कार्रवाई कर 24 घंटे के भीतर आरोपी कपिल बंसल और एक नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद दोनों को संबंधित न्यायालय में पेश किया गया, जहां से कपिल को केन्द्रीय जेल सागर और नाबालिग को बाल संप्रेषण गृह सागर भेज दिया गया।

टीम का सराहनीय योगदान

इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी कैंट श्री रोहित डोंगरे, उपनिरीक्षक के एल ठाकुर, उपनिरीक्षक संजय बामनिया, आरक्षक भानू प्रताप चौधरी, अमन, श्रीकांत चौबे, विनोद यादव, रोहित पटैल और विशाल रावत की भूमिका अहम रही। टीम की तत्परता और मुस्तैदी से ही आरोपी पुलिस की पकड़ में आ सके।

पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से स्थानीय लोगों में राहत की भावना है और उन्होंने पुलिस टीम के प्रयासों की सराहना की है।

Latest articles

अनुशासनहीनता एवं लापरवाही पर प्रभारी प्राचार्य को किया निलंबित

अनुशासनहीनता एवं लापरवाही पर प्रभारी प्राचार्य को किया निलंबित सागर। संभाग कमिश्नर अनिल सुचारी के...

कटरा एवं जवाहरगंज वार्ड में आयोजित किया गया “आपकी महापौर आपके द्वार” एवं जनचौपाल का 7 वां शिविर

कटरा एवं जवाहरगंज वार्ड में आयोजित किया गया “आपकी महापौर आपके द्वार” एवं जनचौपाल...

अतिक्रमण हटाने के दौरान बड़ा हादसा ,तहसीलदार के सामने दंपती ने खुद को आग लगाई, दोनों गंभीर रूप से झुलसे

अतिक्रमण हटाने के दौरान बड़ा हादसा ,तहसीलदार के सामने दंपती ने खुद को आग...

More like this

अनुशासनहीनता एवं लापरवाही पर प्रभारी प्राचार्य को किया निलंबित

अनुशासनहीनता एवं लापरवाही पर प्रभारी प्राचार्य को किया निलंबित सागर। संभाग कमिश्नर अनिल सुचारी के...

कटरा एवं जवाहरगंज वार्ड में आयोजित किया गया “आपकी महापौर आपके द्वार” एवं जनचौपाल का 7 वां शिविर

कटरा एवं जवाहरगंज वार्ड में आयोजित किया गया “आपकी महापौर आपके द्वार” एवं जनचौपाल...