मध्यप्रदेश भाजपा में बड़े बदलाव की तैयारी, जल्द सामने आएगी हेमंत खंडेलवाल की नई टीम

मध्यप्रदेश भाजपा में बड़े बदलाव की तैयारी, जल्द सामने आएगी हेमंत खंडेलवाल की नई टीम

भोपाल। मध्यप्रदेश भाजपा में संगठनात्मक बदलाव की कवायद तेज़ी पकड़ चुकी है। हाल ही में प्रदेशाध्यक्ष बनाए गए हेमंत खंडेलवाल को पार्टी हाईकमान ने अपनी नई टीम चुनने के लिए पूरी छूट दे दी है। अब वे प्रदेशभर से अनुभवी और जमीनी स्तर पर सक्रिय कार्यकर्ताओं को साथ लेकर एक नई कार्यकारिणी तैयार करेंगे।

पार्टी सूत्रों के मुताबिक भाजपा की पुरानी नीति ‘एक व्यक्ति, एक पद’ को सख्ती से लागू किया जाएगा। इसका मतलब यह है कि मौजूदा कार्यकारिणी में शामिल सांसद, विधायक और मंत्री अब संगठनात्मक जिम्मेदारियों से मुक्त होंगे। फिलहाल प्रदेश संगठन में सात सांसद, एक कैबिनेट मंत्री और छह विधायक विभिन्न अहम पदों पर कार्यरत हैं।

नए चेहरों को संगठन में अहम जिम्मेदारी मिलने की संभावना
भाजपा का फोकस इस बार उन कार्यकर्ताओं पर रहेगा, जो फील्ड में लगातार सक्रिय हैं और जिनकी पकड़ अपने क्षेत्र में मज़बूत है। पार्टी चाहती है कि संगठन में ऐसे लोगों को ही स्थान दिया जाए, जो पूरी तरह से संगठनात्मक कामकाज को समय दे सकें। ऐसे में माना जा रहा है कि कई नए और कम चर्चित लेकिन प्रभावी चेहरों को भी इस बार जगह दी जा सकती है। इसके साथ ही युवाओं, महिलाओं और समाज के अलग-अलग वर्गों को भी पर्याप्त प्रतिनिधित्व देने पर जोर रहेगा।

मोर्चा संगठनों में भी बदल सकती है कमान
भाजपा के सात मोर्चा संगठनों में से तीन फिलहाल सांसदों के जिम्मे हैं और एक मोर्चा एक मंत्री के पास है। सांसद और मंत्री बनने के बाद इन नेताओं की व्यस्तता काफी बढ़ गई है, जिससे मोर्चों के रोज़मर्रा के काम प्रभावित हुए हैं। उदाहरण के तौर पर, महिला मोर्चा की अध्यक्ष माया नारोलिया के राज्यसभा जाने के बाद उनकी सक्रियता सीमित हो गई है। किसान मोर्चा के दर्शन चौधरी सांसद बन चुके हैं, वहीं ओबीसी मोर्चा का दायित्व संभाल रहे नेता अब राज्य सरकार में मंत्री हैं। खुद मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ने मोर्चा संगठन की जिम्मेदारी से हटाने का अनुरोध पार्टी से किया है।

दिल्ली से हरी झंडी, जल्द बनेगी नई टीम
बताया जा रहा है कि प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने हाल ही में दिल्ली पहुंचकर शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात की थी, जहां उन्हें नई कार्यकारिणी बनाने के लिए पूरी मंज़ूरी मिल गई है। अब कयास लगाए जा रहे हैं कि अगले एक महीने के भीतर प्रदेश भाजपा की नई टीम का ऐलान कर दिया जाएगा। इस टीम में अनुभव और युवा जोश का संतुलन रखने पर खास ध्यान रहेगा।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top