पुलिस महकमे की बड़ी चूक: 12 साल बिना ड्यूटी किए सिपाही ने उठाई 28 लाख की सैलरी, अधिकारियों को नहीं लगी भनक

पुलिस महकमे की बड़ी चूक: 12 साल बिना ड्यूटी किए सिपाही ने उठाई 28 लाख की सैलरी, अधिकारियों को नहीं लगी भनक

मध्य प्रदेश पुलिस विभाग से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। विदिशा जिले का एक पुलिसकर्मी, जिसे 2011 में भर्ती किया गया था, बिना ड्यूटी किए ही 12 साल तक वेतन उठाता रहा और किसी अफसर को इसकी खबर तक नहीं लगी।

जानकारी के मुताबिक, आरोपी सिपाही को 2011 में भोपाल पुलिस लाइन में पोस्ट किया गया था और फिर सागर ट्रेनिंग सेंटर भेजा गया। लेकिन वह ट्रेनिंग के लिए पहुंचने के बजाय सीधे अपने घर विदिशा लौट गया। उसने न तो कोई छुट्टी आवेदन दिया और न ही किसी वरिष्ठ अधिकारी को जानकारी दी। सिर्फ अपनी सर्विस फाइल स्पीड पोस्ट से भोपाल भिजवा दी, जिसे बिना जांच के स्वीकार भी कर लिया गया।

सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि न तो ट्रेनिंग सेंटर ने उसकी गैरहाजिरी की सूचना दी और न ही भोपाल पुलिस लाइन में किसी ने उसकी उपस्थिति पर ध्यान दिया। इस तरह वह लगातार वेतन लेता रहा और कभी ड्यूटी पर नहीं आया।

यह घोटाला 2023 में तब उजागर हुआ, जब 2011 बैच के सिपाहियों की वेतन ग्रेड समीक्षा की जा रही थी। अधिकारियों को जब उसकी फाइल नहीं मिली तो मामला खुला। पूछताछ में सिपाही ने दावा किया कि वह मानसिक तनाव से गुजर रहा था, इसीलिए ड्यूटी पर नहीं आ पाया। उसने कुछ मेडिकल कागज भी दिखाए हैं।

इस पूरे मामले की जांच टीटी नगर क्षेत्र की एसीपी अंकिता खाटरकर को सौंपी गई है। उनके मुताबिक सिपाही ने अकेले ट्रेनिंग के लिए जाने की बात कही थी, लेकिन कभी लौटा ही नहीं। फिलहाल आरोपी को भोपाल पुलिस लाइन में रखा गया है और उससे अब तक करीब 1.5 लाख रुपये की वसूली की जा चुकी है। बाकी रकम उसकी सैलरी से काटकर वसूली जाएगी।

विभाग ने साफ किया है कि इस लापरवाही में जो भी अधिकारी दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। यह मामला पुलिस महकमे की कार्यप्रणाली पर बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top