कृषि उपज मंडी समिति में प्याज की खरीदी होगी 16 अप्रैल से किसान इस तरह करें घर बैठे आवेदन:-सागर

कृषि उपज मंडी समिति सागर में प्याज की खरीदी होगी 16 अप्रैल से कृषक घर बैठकर टोकन हेतु निर्धारित प्रारूप में कर सकता है आवेदन
सागर 14 अप्रैल 2020/ शासन के निर्देशानुसार कृषि उपज मंडी समिति सागर में जिंस, प्याज की खरीदी 16 अपै्रल से प्रांरभ की जावेगी। इस हेतु मंडी समिति सागर द्वारा आनलाईन टोकन जारी करने का निर्णय लिया गया है जिसके तहत कोई भी कृषक घर पर बैठकर टोकन हेतु निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकता है । आवेदन प्राप्त होने पर उसे आनलाईन टोकन जारी किये जावेगें। आनलाईन आवेदन हेतु व्हाटस्एप्प नं . 9109839404 ई०मेल० mpapmc.sagar@gmail.com पर किया जा सकता है। टोकन में उपज विक्रय हेतु दिये गये दिनांक को ही अपनी कृषि उपज मंडी में विक्रय हेतु ला सकता है । बिना टोकन मंडी में प्रवेश निषेध होगा । मंडी में घोष विक्रय प्रत्येक कार्य दिवस में प्रातः 9 से 12 बजे तक एवं द्वितीय पाली दोपहर 2 बजे से नीलामी समाप्ती तक किया जावेगा। मंडी में घोष विक्रय हेतु प्रत्येक टाली के साथ दो व्यक्ति जिसमें एक किसान दूसरा डाइवर को ही प्रवेश की अनुमति होगी । टोकन के अलावा अन्य किसी भी व्यक्ति की प्रवेश की अनुमति नहीं होगी सभी को मास्क एवं सोशल डिस्टेस का पालन करना अनिवार्य होगा । रोटेशन सिस्टम के आधार पर ही व्यापारी , हम्मालों एवं तुलावटियों के प्रवेश की अनुमति होगी । इस हेतु आड एवं ईवन की व्यवस्था लागू की जा रही मंडी में कार्य प्रांरभ होने के बाद लगभग प्रत्येक 2 घण्टे के बाद साबुन या हेंडवांश से हाथ धोये जायेगें । सभी व्यक्तियों को शासन कलेक्टर एवं मंडी समिति द्वारा जारी नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा । जिसकी मंडी प्रांगण में घोषणा होती रहेगी।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top