होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी MP जनसंपर्क फीड

SI के बेटे ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी से की हाथापाई, सिर फोड़ा !

SI के बेटे ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी से की हाथापाई, सिर फोड़ा ! मुरैना। शहर के लाल बत्ती चौराहे पर सोमवार शाम उस ...

विज्ञापन

Published on:

| खबर का असर

SI के बेटे ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी से की हाथापाई, सिर फोड़ा !

मुरैना। शहर के लाल बत्ती चौराहे पर सोमवार शाम उस वक्त हंगामा खड़ा हो गया, जब एक युवक और यातायात पुलिस के आरक्षक के बीच कहासुनी मारपीट में बदल गई। युवक ने गुस्से में आकर पुलिसकर्मी के सिर पर अपना सिर पटक दिया, जिससे दोनों घायल हो गए। घटना का वीडियो मंगलवार को सोशल मीडिया पर सामने आया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है।

RNVLive

जानकारी के मुताबिक, संजय कॉलोनी निवासी दिल्ली पुलिस के सब इंस्पेक्टर धीरेंद्र चौहान अपने बेटे गौरव के साथ स्कूटी से एटीएम जा रहे थे। राधिका पैलेस चौराहे पर बातचीत में मशगूल गौरव स्कूटी को रेड सिग्नल पार ले गया। आरोप है कि इस पर ड्यूटी पर तैनात यातायात आरक्षक जयराम परमार ने उसे गाली देकर रोका। गाली देने का विरोध करने पर गौरव को पुलिसकर्मी ने थप्पड़ जड़ दिया।

थप्पड़ पड़ते ही गौरव आपा खो बैठा और आरक्षक का गिरेबान पकड़कर अपने सिर से उसके सिर पर जोरदार टक्कर मार दी। देखते ही देखते दोनों घायल हो गए और मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। कई राहगीरों ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया, जिसमें दोनों आपस में उलझते दिख रहे हैं।

RNVLive

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, मौके पर मौजूद यातायात थाना प्रभारी संतोष भदौरिया ने बीच-बचाव करने की बजाय तमाशबीन बने रहे। बाद में गौरव को कोतवाली थाने ले जाया गया, जहां उसके खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने का केस दर्ज कर लिया गया है।

फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और वायरल वीडियो के आधार पर आगे की कार्रवाई की बात कह रही है।

Total Visitors

6190313