होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी MP जनसंपर्क फीड

सागर में चार्टर्ड बस का ₹11 हजार का चालान कटा, पुलिस अधिकारी के वाहन को मारी कट !

सागर। गोपालगंज पुलिस और आरटीओ ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक चार्टर्ड बस का 11 हजार रु. का चालान काटा। बस को ...

विज्ञापन

Published on:

| खबर का असर

सागर। गोपालगंज पुलिस और आरटीओ ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक चार्टर्ड बस का 11 हजार रु. का चालान काटा। बस को संजय ड्राइव से जब्त कर गोपालगंज थाने लाया गया। परिवहन विभाग के अनुसार शहर के भीतर आने के बाद इन बसों की रफ्तार को लेकर आए दिन शिकायतें आ रही थीं। जिसके बाद यह कार्रवाई की गई। यह बस भोपाल वाया विदिशा से सागर आई थी। दूसरी ओर चर्चा है कि श्री रावतपुरा सरकार के प्राकट्योत्सव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए कलेक्टर एवं एसपी काकागंज तरफ थे आ रहे थे तभी एसपी विकास शाहवाल को एक फोन आया। इसके तत्काल बाद गोपालगंज थाने की पुलिस से लेकर यातायात पुलिस और आरटीओ का अमला संजय ड्राइव पर जमा हो गया। करीब 20 मिनट के भीतर यह बस आई और इसे जब्त कर लिया गया।

RNVLive

विदिशा में किसी अफसर को कट मारकर भागी

चर्चाओं के अनुसार शनिवार दोपहर को एक चार्टर्ड बस रूट डायवर्ट होने के कारण विदिशा शहर के भीतर से गुजरी। आबादी वाले इलाके में प्रवेश करने के बावजूद बस की रफ्तार सामान्य से अधिक थी। इस पर से वहां से पुलिस के कोई जिम्मेदार अफसर निकले तो बस ड्राइवर उन्हें कट मारते हुए निकल गया। इसके बाद विदिशा और सागर पुलिस सक्रिय हुई। गोपालगंज पुलिस द्वारा पकड़ी गई बस को इसी घटनाक्रम से जोड़कर देखा जा रहा है। जबकि गोपालगंज पुलिस का कहना है कि ये कार्रवाई मूलतः आरटीओ ने रेंडम चेकिंग के तहत की है। तिली जैसे व्यस्ततम मार्ग पर इन बसों की रफ्तार को लेकर अक्सर शिकायतें आ रही थीं। बस कंपनी के मैनेजर रोहित तिवारी को हिदायत दी गयी कि वह बसों की स्पीड को नगर निगम सीमा में सीमित रखे।

Total Visitors

6190328