जनसेवक मनी सिंग गुरोंन जरूरतमंदों को बाटेंगे छाते और रेनकोट
सागर। सतनाम वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष और जनसेवक मनी सिंग गुरोन अपने द्वारा किए गए कार्यों को लेकर हमेशा चर्चाओं में बने रहते हैं किसी न किसी बहाने से उनके द्वारा निर्धन और जरूरतमंद लोगों की मदद की जाती है,अब एक बार फिर उन्होंने निर्धन परिवारों के बच्चों और दीन हीन लोगों की एक छोटी सी मदद करने का प्रयास किया है,मनी सिंग ने तय किया है की गरीब परिवारों के स्कूली बच्चे और मंदिरों के आसपास भिक्षा मांग कर अपना पेट पालने वाले लोगों को बारिश से बचने के लिए कुछ छाते और रेनकोट वितरित किए जाए ताकि इन जरूरतमंद लोगों की थोड़ी सी मदद हो सके,मनी सिंग का मानना है कि अभी बारिश का दौर शुरू हुआ है और आगे तेज बारिश देखने को मिलेगी हम लोग तो अपने घरों में बारिश से सुरक्षित होंगे,लेकिन इन जरूरतमंदों को यह बारिश मुसीबत का सबब साबित होगी,क्योंकि मंदिरों के बाहर बैठे इन जरूरतमंदों के पास ना तो रहने का ठिकाना है और ना ही बारिश से बचने का कोई उपाय,अगर कोई व्यक्ति इनकी छोटी सी मदद कर दे तो इन लोगों को बह मदद किसी वरदान से कम नहीं होती,और यही मनी सिंग का सोचना भी है मनी सिंग का मानना है की सरकारी स्कूल में कई बच्चे ऐसे भी पढ़ रहे हैं जिनके पास एक से ज्यादा स्कूल ड्रेस भी नहीं है बारिश के दौरान अगर यह स्कूल जाते हैं और भीग जाते हैं तो शायद अगले दिन यह स्कूल ना पहुंच पाए और उनकी पढ़ाई प्रभावित हो,इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए जनसेवक मनी सिंग ने इन लोगों की छोटी सी मदद करने का मन बनाया है,पवित्र आषाढ़ माह के तीसरे मंगलवार को मनी सिंग द्वारा निर्धन स्कूली बच्चों को रेनकोट और मंदिरों के आसपास बैठने वाले जरूरतमंदो को छाते देने का पुण्य कार्य किया जाएगा,गौर तलब है कि मनी सिंग व्यापार के सिलसिले में पिछले कुछ दिनों से लगातार विदेश यात्रा पर हैं बाबजूद इसके उनका जन सेवा का भाव नहीं बदला है,फिर चाहे विदेश में गुरुद्वारे की सेवा हो या गृह जिले में लोगों की मदद,उनका यह क्रम लगातार जारी है।
इस नम्बर पर सम्पर्क करके माँग सकते हैं सहयोग
मो- 99930003885